Bihar Govt. School || राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं के लिए दीपावली एवं छठ की छुट्टी के अवधि मे घर के लिए Project Work/Assignment के संबंध मे पत्र हुआ जारी
Bihar Govt. School || राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं के लिए दीपावली एवं छठ की छुट्टी के अवधि मे घर के लिए Project Work/Assignment के संबंध मे पत्र हुआ जारी
पटना...... राज्य परियोजना निदेशक बी.कार्तिकेय धनजी के पत्रांक-A&R/अनुश्रवण/63/2022-23/7035 दिनांक-03.11.23 के आलोक मे दीपावली एवं छठ पर्व की छुट्टी होने वाली है। बच्चे इस अवधि का उपयोग अपने ज्ञानवर्धन के लिए भी करे। इसके लिए आवश्यक है कि उक्त अवधि के लिए उन्हे घर के लिए Assignment दिया जाये। Assignment बच्चों के सृजनात्मकता मे वृद्धि करता है और उनके व्यक्तित्व को सकारात्मक और प्रगतिशील बनाता है। इससे बच्चों मे व्यावहारिक कौशल विकसित होता है और उनके ज्ञान का विकास होता है।
प्रारंभिक विद्यालयों के सभी शिक्षक पत्र के साथ संलग्न राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं के लिए दीपावली एवं छठ की छुट्टी अवधि मे घर के लिए वर्गवार एवं विषयवार Project Work Assignment को संबंधित विद्यार्थियों को देना सुनिश्चित करें और इस विषय का निश्चित रूप से ध्यान रखा जाये कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने Project Work/Assignment को छुट्टी खत्म होने के बाद विद्यालय/वर्गकक्ष मे साथ लेकर आएंगे, जिसे बच्चों के द्वारा ही वर्गकक्ष मे साझा किया जायेगा। तदोपरांत संबंधित शिक्षक भी इनके कार्यों का विश्लेषण वर्गकक्ष मे ही करेंगे।
Comments
Post a Comment