BIHAR GOVT. SCHOOL || अक्टूबर 2023 का मासिक मूल्यांकन प्रपत्र उपलब्ध कराने से संबंधित पत्र हुआ जारी।


BIHAR GOVT. SCHOOL || अक्टूबर 2023 का मासिक मूल्यांकन प्रपत्र उपलब्ध कराने से संबंधित पत्र हुआ जारी।

पटना..... राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों मे अध्ययनरत वर्ग 1 से 8 के छात्र-छात्राओं के अक्टूबर 2023 के मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को लेकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक-A&R/SBA/24/2019-20/6958 दिनांक-01.11.23 द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE&SSA) को निर्देशित किया गया है।

प्रसंगाधीन परिषद के पत्रांक-A&R/5719 दिनांक-25.08.23 के निर्देशानुसार दिनांक-30.1023 और 31.10.23 को राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों मे अध्ययनरत वर्ग 1 से 8 के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक मूल्यांकन का आयोजन किया गया है।

     प्रसंगाधीन परिषद के पत्रांक-A&R/5231 दिनांक-02.08.23 के आलोक मे मासिक मूल्यांकन मे अर्द्धवार्षिक/वार्षिक मूल्यांकन के जैसा ही ग्रेड A,B,C,D प्रदान किया जाता है ताकि ग्रेड C,D एवं E लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रणनीति का निर्धारण किया जा सके।

    पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र मे मासिक मूल्यांकन अक्टूबर 2023 का प्रतिवेदन दिनांक-06.11.23 तक निश्चित रूप से परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के समक्ष प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण किया जा सके।

Comments