BIHAR NIYOJIT TEACHER || सक्षमता परीक्षा तैयारी ( 1-8 ) हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
____________________
1.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अव्यय नहीं है?
(A) जूता
(B) आज
(C) भीतर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर: (A) जूता
2. हस्व, दीर्घ और प्लुत किसके प्रकार हैं?
(A) संधि
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) स्वर
3. तालव्य ध्वनियाँ कौन-सी है?
(A) च, छ
(B) ज, झ
(C) ट, ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
4. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तम पुरुषवाची शब्द नहीं है?
(A) तुम
(B) हमको
(C) मुझमें
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) तुम
5. ‘मरुभूमि में कहीं धान उगता है?’ वाक्य में.. कौन-सा क्रिया-विशेषण है?
(A) समयवाचक
(B) रीतिवाचक
(C) स्थानवाचक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. निम्नलिखित में से कौन-सी लक्षणा की
विशेषता है?
(A) व्यंगार्थ
(B) मुख्यार्थ
(C) रूढ़ि का प्रयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
7. विभाव किलो कहते हैं?
(A) स्थायी भाव के उद्योषक कारक
(B) जिसमें रस उत्पन्न हो
(C) जिसको रस उत्पन्न हो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) स्थायी भाव के उद्योषक कारक
8. ‘लड़के ने कुत्ते को मारा।’ वाक्य में कौन-सा
कारक है?
(A) करण और अपादान
(B) संबंध और करण
(C) अधिकरण और करण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. कौन-सी संक्षिप्ति की विशेषता नहीं है?
(A) संक्षिप्ति एक स्वतंत्र शब्द है
(B) संक्षिप्ति मूल शब्द का अर्थ वहन करती
है
(C) यह शब्द अपने आप में पूर्णता नहीं,
रखता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) यह शब्द अपने आप में पूर्णता नहीं,
रखता
10. ‘महाशय’ शब्द में कौन-सी स्वर संधि है?
(A) स्वरा संधि
(B) दीर्घ स्वर संधि
(C) यण स्वर संधि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) दीर्घ स्वर संधि
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 11 से 15 तक) अशुद्ध वाक्य दिए गए हैं, अतः शुद्ध वाक्य का चयन कर (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
11. हमने जो कहे थे वही सत्य है
(A) हमने कहे थे वहीं सत्य है।
(B) हमने जो कहे रहे वही सत्य है।
(C) हमने जो कहा था वही सत्य है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) हमने जो कहा था वही सत्य है।
12. आपका पत्र धन्यवाद सहित मिला।
(A) आपका पत्र धन्यवाद के साथ मिला।
(B) आपका पत्र मिला धन्यवाद।
(C) धन्यवाद के साथ आपका पत्र मिला।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) आपका पत्र मिला धन्यवाद।
13. कृपया करके कार्यक्रम में पधारें।
(A) कृपया कार्यक्रम में पधारें।
(B) कृपा कर कार्यक्रम में पधारे।
(C) कार्यक्रम में पधारे।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) कृपया कार्यक्रम में पधारें।
14. मुझसे बेफिजूल बात मत करो।
(A) मुझसे फिजूल बात मत करे।
(B) मुझसे बेफिजूल में बात मत करो।
(C) बेफिजूल में मुझसे बात मत करो।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) मुझसे फिजूल बात मत करे।
15. बिहारी ने गागर में सागर भर दिया है।
(A) बिहारी गागर में सागर भर दिए है।
(B) बिहारी ने गागर में सागर भरा है।
(C) बिहारी ने गागर में सागर भर दिए रहे।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) बिहारी ने गागर में सागर भरा है।
➡️ निर्देश (प्रश्न सं0 16 से 20 तक) : निम्नलिखित शब्द किस भाषा का है? (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए । ”
16. बेगम
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) अरबी
17. सिनेमा
(A) पुर्तगाली
(B) फारसी
(C) अंग्रेजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) अंग्रेजी
18. अर्दली
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. तौलिया
(A) देशी भाषा
(B) पुर्तगाली
(C) फारसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) पुर्तगाली
20. रिक्शा
(A) जापानी
(B) चीनी
(C) अरबी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) जापानी
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 21 से 25 तक) दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द जो नहीं हैं उनके लिए (A)(B), (C)(Dऔर (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए
21. दुर्जन
(A) राठ
(B) कपटी
(C) कंजूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) कंजूस
22. देह
(A) काया
(B) शरीर
(C) तन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. स्त्री
(A) वनिता
(B) कांता
(C) सविता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) सविता
24. बिजली
(A) विद्युत्
(B) आभा
(C) चंचला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) आभा
25. लक्ष्मी
(A) उमा
(B) रमा
(C) कमला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर:(A) उमा
➡️ निर्देश (प्रश्न सं0 26 से 30 तक) निम्नलिखित वाक्यों में ऐसी हिन्दी का प्रयोग कीजिए जो बोलचाल की भाषा है तथा (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही का चयन ।
26. परीक्षाएँ सन्निकट हैं।
(A) परीक्षाएँ दूर है।
(B) परीक्षाएँ पास है।
(C) परीक्षाएँ भविष्य में है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) परीक्षाएँ पास है।
27. बरसात में सरिताओं में बाढ़ आ जाती है।
(A) बरसात में नदियों में बाढ़ आ जाती है।
(B) बरसात में पहाड़ों पर भी बाढ़ आ जाती है।
(C) बरसात में पूरी सृष्टि बाद में डूब जाती
है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) बरसात में नदियों में बाढ़ आ जाती है।
28. मैं आपसे नितांत अपरिचित हूँ।
(A) मैं आपसे बिल्कुल अपरिचित हूँ
(B) मैं आपसे एकदम अपरिचित हूँ
(C) मैं आपसे सर्वथा अपरिचित हूँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
29. दूरदर्शन की अनेक श्रृंखलाएँ प्रसिद्ध हैं।
(A) दूरदर्शन के अनेक नाटक प्रसिद्ध है।
(B) दूरदर्शन के अनेक फिल्में प्रसिद्ध है।
(C) दूरदर्शन के अनेक धारावाहिक प्रसिद्ध है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) दूरदर्शन के अनेक धारावाहिक प्रसिद्ध है।
30. वे अभी नवधनाढ्य हुए हैं।
(A) वह अभी धनी हुए है।
(B) वह अभी नए अमीर हुए है।
(C) वह अभी नौ दौलत मंद हुए है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) वह अभी नए अमीर हुए है।
➡️ निर्देश (प्रश्न सं0 31 से 35 तक) दिए गए शब्दों के
विलोम शब्द चुनकर (A)(B), (C), (D) और (E) में
से सही विकल्प का चयन कीजिए:-
31. इच्छा
(A) अइच्छा
(B) आशा
(C) अनिच्छा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) अनिच्छा
32. उन्मूलन
(A) उन्नयन
(B) अवमूल्यन
(C) रोपण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) रोपण
33. कर्कश
(A) मधुर
(B) कोमल
(C) कठोर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
34. जंगम
(A) वन
(B) स्थावर
(C) जंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) स्थावर
35. शासक
(A) शासित
(B) पोषक
(C) सत्ताधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) शासित
➡️ निर्देश (प्रश्न सं0 36 से 38 तक) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (A), (B), (C), (D) और (E) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए।
36. शिशु तेरी अनुपम छवि निहार
(A) युवक
(B) बालक
(C) युवती
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) बालक
37. युद्ध निरंतर युद्ध विश्व है।
(A) शांति
(B) अंधकार
(C) संग्राम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) संग्राम
38. गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी
थी
(A) स्वाधीनता
(B) गुलाम
(C) गुलामी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) स्वाधीनता
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 39 से 43 तक) निम्नलिखित : तत्सम शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प (A), (B), (C), (D) और (E) दिए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।
39. खग
(A) विहग
(B) द्विज
(C) खगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
40. गणेश
(A) एकदन्त
(B) नन्दी
(C) नन्दन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) एकदन्त
41. काक
(A) फिससि
(B) काग
(C) पिशुन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
42. ठग
(A) जालसाज
(B) खौफ
(C) त्रास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) जालसाज
43. देह
(A) वपु
(B) क्षीर
(C) पय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) वपु
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 44 से 48 तक) निम्नलिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए तथा (A)(B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए
44. जिसके आने की तिथि न हो
(A) अतिथि
(B) पोषक
(C) सताधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) अतिथि
45. जो लज्जा से रहित हो
(A) निर्मम
(B) निर्लज
(C) बेशर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
46. जो सिंहासन का अधिकारी हो
(A) युवराज
(B) युग निर्माता
(C) गद्दीधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) युवराज
47. वर्ष में एक बार होने वाला
(A) वर्ष भर
(B) वार्षिक
(C) सालों तक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) वार्षिक
48. जो स्वेच्छा से सेवा करे
(A) नौकर
(B) स्वयं पाकी
(C) स्वयंसेव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) स्वयंसेव
➡️ निर्देश ( प्रश्न सं0 49 से 53 तक) निम्नलिखित मुहावरों के उपयुक्त अर्थ का चयन कर (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
49. अंक भरना
(A) खाली स्थानों को भरना
(B) भाग्य चमकना
(C) स्नेह से लिपटा लेना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) स्नेह से लिपटा लेना
50. आस्तीन का साँप
(A) कपटी मित्र
(B) मित्र को खतरा
(C) मित्र को साँप काटना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) कपटी मित्र
51. किस खेत की मूली
(A) अधिकारहीन
(B) शक्तिहीन
(C) हैसियत वाला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युत में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
52. घड़ों पानी पड़ना
(A) विजयी होना
(B) पराजित होना
(C) गर्वित होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. नाच नचाना
(A) तंग करना
(B) नृत्य सिखाना
(C) नाच के लिए प्रेरित करना’
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) तंग करना
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 54 से 58 तक) निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए शुद्ध शब्द चुनिए तथा (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
54. अनाधिकार
(A) अनधिकार
(B) अनाधीकार
(C) अन अधिकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) अनधिकार
55. परलीविक
(A) परालौकिक
(B) पारलौकिक
(C) पालोकिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) पारलौकिक
56. चांद
(A) चॉन्द
(B) चान्द
(C) चाँद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) चाँद
57. सौंदर्यता
(A) सौंदर्य
(B) सोन्दरता
(C) सुदर्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) सौंदर्य
58. परसाद
(A) प्रशाद
(B) प्रसाद
(C) प्रपाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) प्रसाद
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 59 से 63 तक) : निम्नलिखित वाक्यों के सही प्रकार बुनिए तथा (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
59. उसने कहा कि मैं कल आऊंगी।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) मिश्र वाक्य
60. तुम जाओ और अपने पिताजी से कहना।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) संयुक्त वाक्य
61. यह चित्र इस दीवार पर असंगत है।
(A) आज्ञावाचक
(B) निषेधाच
(C) विधिवाचक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) निषेधाच
62. अरे! तुम अभी यहीं खड़े हो
(A) विस्मयबोधक
(B) आश्चर्यबोधक
(C) आज्ञार्थक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
63. तुम सदा सुखी रहो।
(A) इच्छार्थक
(B) आज्ञार्थक
(C) विधिवाक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) इच्छार्थक
➡️ निर्देश (प्रश्न सं0 64 से 68 तक) निम्नलिखित शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय को पहचानकर सही विकल्प को चुने
64. स्वाधीन
(A) पीन
(B) न
(C) अधीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) अधीन
65. भुलीवल
(A) बल
(B) अवल
(C) ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) अवल
66. बढ़िया
(A) या
(B) इया
(C) ईया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) इया
67. झगड़ालू
(A) दालू
(B) लू
(C) आलू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) आलू
68. मनौती
(A) औती
(B) ती
(C) अति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (A) औती
➡️ निर्देश (प्रश्न सं० 69 से 73 तक) निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।
संकटों से वीर पबराते नहीं,
आपदाएं देख छिप जाते नहीं।
लग गए जिस काम में पूरा किया,
काम करके व्यर्थ पछताते नहीं।
कठिन पथ को देख मुस्कुराते सदा,
संकटों के बीच थे गाते सदा।
है असंभव कुछ नहीं उनके लिए, सरल-संभव कर दिखाते वे सदा॥
69. पद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है।
(A) संकट के बादल
(B) वीर
(C) कठिन पथ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) कठिन पथ
70. चीर संकटों को देखकर क्या करते हैं?
(A) छिप जाते हैं
(B) रोते हैं
(C) सोते हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नही
71. वीर सभी कार्य को कैसे करते हैं?
(A) सोचते हुए
(B) छिपते हुए
(C) मुस्कुराते हुए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) मुस्कुराते हुए
72. वीर किसे देखकर मुस्कुराते हैं?
(A) मित्र
(B) कठिन पथ
(C) असंभव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) कठिन पथ
73. ‘आपदाएँ’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) विपति
(B) सम्मति
(C) अनुमति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युत में से कोई नहीं
उत्तर: (A) विपति
YouTube लिंक 👇
Comments
Post a Comment