Bihar Niyojit Teacher || अध्यापक पद पर योगदान नही देने वाले नियोजित शिक्षकों को नही देनी होगी सक्षमता परीक्षा


Bihar Niyojit Teacher || अध्यापक पद पर योगदान नही देने वाले नियोजित शिक्षकों को नही देनी होगी सक्षमता परीक्षा

पटना..... चयन के बाद भी अध्यापक पद पर योगदान नही करने वाले नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा नही देनी होगी। अध्यापक बने नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा से बरी किये जाने के आसार है।

      राज्य मे 1.70 लाख अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा मे तकरीबन आठ लाख अभ्यर्थी बैठे थे। उनमे तकरीबन 66 हजार नियोजित शिक्षक भी थे। परीक्षा मे शामिल आठ लाख अभ्यर्थियों मे से 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों मे 28 हजार 815 नियोजित शिक्षक हैं।

     चयनित 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थियों मे से तकरीबन 10 हजार चयनित अभ्यर्थियों ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र नही लिया। माना जा रहा है कि ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। माना जा रहा है कि  ऐसे नियोजित शिक्षकों ने इसलिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र नही लिया, क्योंकि उन्हें मनोनुकूल जिला आवंटित नही हुआ है। ऐसे मे उन्होने नियोजित शिक्षक के रूप मे ही वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय मे रहना ही बेहतर समझा।

      इस बीच, सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग मे इस बात पर करीब-करीब सहमति बन गई है कि BPSC TRE से अध्यापक के रूप मे चयनित नियोजित शिक्षक अगर अध्यापक के पद पर योगदान नही देंगे, तो भी उन्हे राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा नही देनी होगी। इससे वे बरी किये जाएंगे। 

     उल्लेखनीय है कि राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का प्रावधान विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के ड्राफ्ट मे है। ड्राफ्ट पर आये एक लाख से अधिक सुझावों की समीक्षा हो चुकी है।

Comments