बिहार शिक्षक नियुक्ति || शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया निर्देश विद्यालयवार शिक्षकों की रिक्तियों पर रिपोर्ट तलब


बिहार शिक्षक नियुक्ति || शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया निर्देश  
विद्यालयवार शिक्षकों की रिक्तियों पर रिपोर्ट तलब    

नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया तेज 
सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा

पटना..... शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) से चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी आलोक मे विभाग ने सभी जिलों से विद्यालयवार शिक्षकों की जरूरत का आंकलन करते हुए छह नवंबर तक रिपोर्ट मांगी है। विभाग ने यह भी साफ किया है कि इस रिपोर्ट पर जिलाधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही विभाग को रिपोर्ट भेजे। विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध मे जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।

     माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिलों को लिखे पत्र मे कहा है कि चयनित शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन साॅफ्टवेयर के माध्यम से करना है। इसको लेकर सभी शिक्षकों की सूची जिलों को भेज दी गई है। इसके अंतर्गत विद्यालयवार शिक्षकों की आवश्यकता की गणना जिलों से करनी है।

     विद्यालय आवंटन करने के पहले शिक्षकों को लेकर भी विभाग ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमे कहा गया है कि छह से दस नवंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों मे नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा लेनी है। इस कार्य की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गई है। हालांकि, इस पत्र मे यह भी साफ किया गया है कि पूर्व से नियोजित शिक्षक जो बीपीएससी से भी चयनित हुए हैं, वह अपने पुराने विद्यालय मे ही 11 नवंबर तक सेवा देते रहेंगे। मालूम हो कि ऐसे शिक्षकों की संख्या 28 हजार 800 है। 12 नवंबर को दिवाली है। इसके बाद 13 से 18 नवंबर तक इन शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रखण्ड संसाधन केन्द्र मे की जाएगी। इस दौरान सीओ, बीडीओ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि के द्वारा शिक्षकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

छठ से पहले स्कूल आवंटित करने का लक्ष्य........  
छठ पूजा के पहले हर हाल मे नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने का लक्ष्य तय किया गया है। सूबे मे 1 लाख 20 हजार चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटन करने के संदर्भ मे ही उक्त रिपोर्ट जिलों से तलब की गई है। 
       जिलों से रिपोर्ट आने के बाद उसकी पूरी जानकारी साॅफ्टवेयर मे अपलोड की जाएगी। इसके बाद साॅफ्टवेयर शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करेगा। विद्यालय आवंटन को लेकर विभाग ने एक कोषांग का भी गठन किया है। कोषांग युद्ध स्तर पर इस कार्य को कर रहा है।

Comments