बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा व ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर सक्षमता परीक्षा बहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने एडमिट कार्ड की प्रति जलाकर किया विरोध प्रकट।
बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा व ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर सक्षमता परीक्षा बहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने एडमिट कार्ड की प्रति जलाकर किया विरोध प्रकट।
● बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन के तहत किया गया कार्यक्रम।
मोतिहारी.... बिहार सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ शिक्षकों मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
शिक्षकों ने बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा व ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग सहित सक्षमता परीक्षा रद्द करने को लेकर चरखा पार्क, मोतिहारी के समीप एडमिट कार्ड जलाकर विरोध प्रकट किया।
प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार का कहना है कि जब राज्य के तमाम शिक्षक दक्षता एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है तो फिर सक्षमता परीक्षा क्यों ?
जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, सूर्यकांत पाठक, गोलू सिंह, अशोक चौधरी, सतीश कुमार सिंह, सुनिल राय, प्रियरंजन सिंह, संजीत सिंह, अरबिन्द सिंह आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि जबतक सरकार सूबे के शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा व ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ नही दे देती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
शिक्षक नेता दूर्गा पासवान, मृत्युंजय ठाकुर, श्रीनिवास प्रसाद, सरोज रजक ने बताया कि मांगे पूरी होने तक हम सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है और आगामी 28 फरवरी को हम अपने अपने क्षेत्रीय विधायक के पटना आवास पर घेराव कर मांग पत्र सौंपेंगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महफुजूर रहमान, विवेक भूषण, अभिषेक कुमार, रजनीश तिवारी, कमलाकांत सिंह, शशिरंजन कुमार, आनंद कुमार, टुन्ना मिश्र सहित सैकड़ो शिक्षक सामिल हुए।
Comments
Post a Comment