बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक : सक्षमता परीक्षा का परिणाम/रिजल्ट घोषित


बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक : सक्षमता परीक्षा का परिणाम/रिजल्ट घोषित 

बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट 2024 की घोषणा हो गई है। बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/login पर परिणाम जारी किया है। ये भी बताया है कि बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 में कितने नियोजित शिक्षक पास हुए हैं।

कितने शिक्षक हुए पास....?
बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया था। अब सक्षमता परिणाम के साथ BSEB ने पूरे आंकड़े भी दिए हैं, जो इस प्रकार हैं-
➡️ बिहार सक्षमता परीक्षा में कुल 1,48,845 नियोजित टीचर शामिल हुए थे।
➡️ इनमें से 1,39,010 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है।
➡️ अगर प्रतिशत देखा जाए, तो बिहार सक्षमता परीक्षा में नियोजित टीचरों का पास प्रतिशत 93.39 रहा है।
➡️ कक्षा 1 से 5 के लिए हिन्दी का विकल्प 1,29,439 शिक्षकों ने भरा था। इनमें से 1,22,347 पास हुए हैं। इनका पास परसेंटेज 94.52 है।
➡️ उर्दू विषय में 19,317 शिक्षक शामिल हुए थे। इनमें से 16,575 पास हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.81 है।
➡️ परीक्षाफल के अनुसार कुल 9,835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 में (प्रथम) फेल हुए हैं। इन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए आगामी परीक्षाओं में पास होना होगा।

प्रोविजनल है ये सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट......
बिहार बोर्ड ने कहा है कि ये नियोजित टीचर सक्षमता परीक्षा रिजल्ट प्रोविजनल है। क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को अलग से सूचना दी जाएगी।

Comments