BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर...


BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर.......

1. पीएम मोदी ने किस राज्य में 'बीर लाचित बरफूकन' की 125 फूट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया ?
(A) बिहार
(B) असम
(C) नगालैंड
(D) मेघालय
उत्तर:- B (असम)

2. किस राज्य विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पेश किया गया ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड
उत्तर:- D (उत्तराखंड)

3. बिहार विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
(A) नंद किशोर यादव
(B) जीतन राम मांझी
(C) तेजस्वी यादव
(D) गिरिराज सिंह
उत्तर:- A (नंदकिशोर यादव)

4. राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 11 फरवरी
(B) 12 फरवरी
(C) 13 फरवरी
(D) 14 फरवरी
उत्तर:- C (13 फरवरी)

5. पहले डिजिटल इंडिया फ्यूचरिस्किल्स समिट का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) वाराणसी
(B) जयपुर
(C) गुवाहाटी
(D) पटना
उत्तर:- C (गुवाहाटी)

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ' स्वयं ' योजना लांच की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) ओडिशा
उत्तर:- D (ओड़िशा)

7. भारत किस द्वीप समूह पर नया नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है ?
(A) मिनिकॉय
(B) अगात्ती
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C (A और B दोनो)

8. गुप्तेश्वर फॉरेस्ट किस राज्य में है, जिसे राज्य के बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में नामित किया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
उत्तर:- C (ओड़िशा)

9. प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर का जन्म किस राज्य में हुआ था ? 
(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर:- D (कर्नाटक)

10. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) वाराणसी
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून
उत्तर:- D (देहरादून)

11. हाल ही में किन दो देशों में यूपीआई पेमेंट सिस्टम लांच किया गया है ?
(A) ब्राजील और अर्जेंटीना
(B) जापान और दक्षिण कोरिया
(C) श्रीलंका और मॉरीशस
(D) यूएसए और बहरीन
उत्तर:- C (श्रीलंका और माॅरीशस)

12. हाल ही में चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब किसने जीता ?
(A) एंडी मरे
(B) सुमित नागल
(C) रोहन बोपन्ना
(D) लुका नारदी
उत्तर:- B (सुमित नागल)

13. ' दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र ' की स्थापना किस शहर में की गयी है ?
(A) चेन्नई
(B) विशाखापत्तनम
(C) हैदराबाद
(D) भुवनेश्वर
उत्तर:- C (हैदराबाद)

14. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का खिताब किस देश ने जीता ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर:- C (ऑस्ट्रेलिया)

15. वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर कौन है ?
(A) एंजेलो मैथ्यूज
(B) पथुम निसांका
(C) कुसल मेंडिस
(D) अविष्का फर्नांडो
उत्तर:- B (पथुम निसांका)

16. 20 फरवरी को किस राज्य ने अपना 38वां राज्य स्थापना दिवस मनाया ?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) झारखंड
(D) त्रिपुरा
उत्तर:- A (अरूणाचल प्रदेश)

17. बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए है ?
(A) अतुल प्रसाद
(B) इम्तियाज करीमी
(C) दीप्ति कुमार
(D) परमार रवि मनुभाई
उत्तर:- D (परमार रवि मनुभाई)

18. वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
(A) नई दिल्ली
(B) दुबई
(C) लन्दन
(D) पेरिस
उत्तर:- B (दुबई)

19. ' वन नेशन, वन इलेक्शन ' समिति के अध्यक्ष कौन है ?
(A) राम नाथ कोविंद
(B) मोहम्मद हामिद अंसारी
(C) डॉ मनमोहन सिंह
(D) अमिताभ कान्त
उत्तर:- A (रामनाथ कोविंद)

20. भारत के साथ सैफ विमेन्स अंडर-19 चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता किसे घोषित किया गया?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
उत्तर:- B (बांग्लादेश)

21. 7वें ' हिंद महासागर सम्मेलन ' का आयोजन किस देश में किया गया ?
(A) भारत
(B) मालदीव
(C) थाईलैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:- D (ऑस्ट्रेलिया)

BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा तैयारी हेतु  हमारे द्वारा तैयार अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Comments