ACS के के पाठक को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी विवाद को लेकर चल रहे उठापटक के बाद लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं अपर मुख्य सचिव के के पाठक


ACS के के पाठक को लेकर बड़ी खबर, छूटी विवाद को लेकर चल रहे उठापटक के बाद लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं अपर मुख्य सचिव के के पाठक 

पटना.... बड़ी खबर बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को लेकर है। एक बार फिर से उनके लंबी छुट्टी पर जाने की चर्चा हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केके पाठक ने करीब 1 महीने की लंबी छुट्टी पर जाने का फैसला कर लिया है, इसके लिए  3 जून से 30 जून तक की छुट्टी के लिए के के पाठक की तरफ से आवेदन दिया गया है। वहीं विभाग में एक और दो जून को पहले से ही छुट्टी निश्चित है।

 के•के पाठक की लंबी छुट्टी को गर्मी की छुट्टी से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने के•के पाठक को दरकिनार करते हुए गर्मी की छुट्टी को लेकर सीधे मुख्य सचिव को निर्देश दिया था, इसके बाद मुख्य सचिव ने के•के पाठक और सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए 8 जून तक स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद सभी जिला पदाधिकारी ने 8 जून तक स्कूलों में छुट्टी कर दी, लेकिन के•के पाठक ने छुट्टी के बावजूद स्कूलों में शिक्षकों को नियमित रूप से आने का आदेश जारी कर दिया। के•के पाठक के इस आदेश का सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों विरोध कर रहा है। बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार भी पाठक के इस रवैया से नाराज हैं। शिक्षक, शिक्षक संघ, विश्वविद्यालय के कुलपति और राजभवन के•के पाठक के रवैया से पहले से ही नाराज चल रहा है। अब सीएम नीतीश के नाराज होने से के•के पाठक ने लंबी छुट्टी पर जाने का फैसला किया है।

Comments