BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर..


BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर.....

         ••••••••••===••••••••••

1. गो हत्या रोकने के लिए बिहार में गौरक्षणी सभाओं की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1863
(B) 1873
(C) 1883
(D) 1893
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- D (1893)

2. किस गरम दल के नेता की गिरफ्तारी से जून 1908 में पूरे बिहार में विरोध दिवस मनाया गया था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) लोकमान्य तिलक
(D) गोपालकृष्ण गोखले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (लोकमान्य तिलक)

3. औपनिवेशिक अर्थशास्त्र के रहस्य को सर्वप्रथम किसने प्रकट किया था ?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) सखाराम गणेश देउस्कर
(C) मुंजे
(D) राधामोहन गोकुल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (सखाराम गणेश देउस्कर)

4. मुजफ्फरपुर बमकाण्ड का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई ?
(A) प्रफुल्ल चाकी
(B) खुदीराम बोस
(C) शचीन्द्र सान्याल
(D) भूपेन्द्रनाथ दत्त
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (खुदीराम बोस)

5. क्रान्तिकारी नेता खुदीराम को फाँसी कब दी गई थी ?
(A) 10 अप्रैल 1908
(B) 11 अगस्त 1908
(C) 12 अप्रैल 1908
(D) 13 अप्रैल 1908
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (11 अगस्त 1908)

6. स्वदेशी आन्दोलन का प्रणेता कौन था ? 
(A) नागरमल मोदी
(B) कारिन्द्र घोष
(C) सखाराम गणेश देउस्कर
(D) भूपेन्द्रनाथ दत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (सखाराम गणेश देउस्कर)

7. स्वदेशी आन्दोलन को प्रोत्साहित करने वाली पुस्तक देश का धन' का लेखक कौन था ?
(A) सखाराम गणेश देउस्कर
(B) लोकमान्य तिलक
(C) राधामोहन गोकुल
(D) मुंजे
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (राधामोहन गोकुल)

8. सखाराम गणेश देउस्कर ने किसे मारवाड़ी व्यापारियों को स्वदेशी व्यापार से जोड़ने के लिए कार्य करने को कहा था ?
(A) प्रभुदयाल हिम्मत सिंह का
(B) नागरमल मोदी
(C) देवी प्रसाद खेतान
(D) हनुमान प्रसाद पोद्दार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (नागरमल मोदी)

9. स्वदेशी आन्दोलन के सक्रिय सदस्य खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी 30 अप्रैल, 1908 को किसकी हत्या करना चाहते थे ?
(A) प्रिंगले केनेडी
(B) किंग्सफोर्ड
(C) एडवर्ड
(D) लेस्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (किंग्सफोर्ड)

10. स्वदेशी आन्दोलन के दौरान प्रकाशित पत्रिका 'स्वराज कथा' का सम्पादन किसने किया था ?
(A) महेश नारायण ने
(B) सच्चिदानन्द सिन्हा ने
(C) बालमुकुन्द वाजपेयी ने
(D) मुरली मनोहर प्रसाद ने
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (बालमुकुन्द वाजपेयी ने)

11. गांधीजी कब अपने सहयोगियों के साथ मोतीहारी पहुंचे थे ?
(A) 14 अप्रैल 1917
(B) 15 अप्रैल 1017
(C) 16 अप्रैल 1917
(D) 17 अप्रैल 1917
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (16 अप्रैल 1917)

12. राजकुमार शुक्ल को किसने गांधीजी से मिलने को सलाह दी थी ?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) गोरख प्रसाद
(C) पोर मुहम्मद मुनिस
(D) राजेन्द्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- A (गणेश शंकर विद्यार्थी)

13. चम्पारण अधिनियम का जन्म कब हुआ था ?
(A)3 मार्च 1918
(B) 4 मार्च 1918
(C)5 मार्च 1918
(D) 6 मार्च 1918
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (4 मार्च 1918)

14. चम्पारण सम्बन्धी विवाद को हल करने के लिए 'चम्पारण एग्रेरेरियन कमिटी' का गठन कहा हुआ था ?
(A) पटना
(B) बेतिया
(C) रांची
(D) मोतीहारी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (बेतिया)

15. चम्पारण सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान तिरहुत प्रमण्डल का आयुक्त कौन था ?
(A) एल० एफ० माशेंड
(B) जे० एम० विल्सन
(C) ए० सी० एम्मन
(D) एडवर्ड गेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- A (एल॰ एफ॰ माशेंड)

16. किस क्रान्तिकारी पर तिरहुत षड्यन्त्र मुकदमा चला था ?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) योगेन्द्र शुक्ल
(C) शचीन्द्र सान्याल
(D) प्रफुल्ल कुमार विश्वास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (योगेन्द्र शुक्ल)

17. काग्रेस के किस अधिवेशन में 'असहयोग प्रस्ताव पास हुआ था ?
(A) कलकता
(B) गया
(C) रामगढ़
(D) बंबई 
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- A (कलकत्ता)

18. बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई ची ?
(A) 1905
(B) 1916
(C) 1921
(D) 1925
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- D (1925)

19. बिहार छात्र परिषद का गठन किसने किया ?
(A) ब्रजकिशोर प्रसाद
(B) महेश नारायण
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सच्चिदानन्द सिन्हा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (राजेंद्र प्रसाद)

20. बिहार स्टुडेन्टस कांफिस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1906
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (1906)

21. विहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन 1908 में कहाँ हुआ था ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) रांची
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (पटना)

22. लोकमान्य तिलक ने कब होमरूल लीग की स्थापना की थी ?
(A) 25 अप्रैल 1916
(B) 26 अप्रैल 1916
(C) 27 अप्रैल 1916
(D) 28 अप्रैल 1916
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- D (28 अप्रैल 1916)

23. बिहार में होमहल आन्दोलन के संस्थापक कौन थे ?
(A) मजहरूल हक 
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) महेश नारायण
(D) सच्चिदानन्द मिन्हा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (राजेंद्र प्रसाद)

24. बिहार में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 16 अक्टूबर, 1916)
(B) 16 नवम्बर 1916
(C) 16 दिसम्बर 1916
(D) 16 जनवरी 1916
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (16 दिसंबर 1916)

25. रॉलेट एक्ट अराजकता एवं क्रांतिकारी अपराध कानून कब पारित हुआ था ?
(A) 20 मार्च 1919
(B) 21 मार्च 1919
(C) 22 मार्च 1919
(D) 23 मार्च 1919
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (21 मार्च 1919)

26. 'देशेर कथा' (देश की बात) के लेखक कौन हैं ?
(A) भूपेन्द्रनाथ दत्त
(B) हेमेन्द्रनाथ घोष
(C) वारिन्द्र घोष
(D) सखाराम गणेश देउस्कर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- D (सखाराम गणेश देउस्कर)

27. कम्पनी सरकार की राजधानी कहाँ थी ?
(A) दिल्ली
(B) ढाका
(C) पटना
(D) कलकत्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- D (कलकत्ता)

28. इंग्लैण्ड के सम्राट जार्ज पंचम का शाही दरबार 1911 में कहाँ हुआ था ?
(A) कलकत्ता
(B) शिमला
(C) दिल्ली
(D) बम्बई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (दिल्ली)

29. मुगल बादशाह शाह आलम (द्वितीय) द्वारा ईस्ट इंडिया कम्पनी को कब बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी (राजस्व प्रशासन) प्रदान की गई थी ?
(A) 10 अगस्त 1765
(B) 11 अगस्त 1765
(C) 12 अगस्त 1765
(D) 13 अगस्त 1765
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (12 अगस्त 1765)

30. बिहार में कम्पनी सरकार का प्रशासन शुरू होने के साथ ही किनका वर्चस्व स्थापित हो गया था ?
(A) बंगालियों का
(B) उड़ीया लोगों का
(C) मुसलमानों का
(D) एंग्लो-इंडियनों का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (मुसलमानों का)

31. बिहार के किस उप-राज्यपाल को महेश नारायण ने 1894 में बिहार को बंगाल से अलग करने का ज्ञापन दिया था ?
(A) चार्ल्स इलियट
(B) हार्डिंग
(C) लिनलिथगो
(D) मेयो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- A (चार्ल्स इलियट)

32. बिहार में आधुनिक उच्च शिक्षा की शुरूआत कब हुई थी ?
(A) 1861 में
(B) 1862 में
(C) 1863 में
(D) 1864 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (1862 मे)

33. पटना विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1916 मे
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1919 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- B (1917 मे)

34. पटना मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1922 में
(B) 1923 में
(C) 1924 में
(D) 1925 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- D (1925 मे)

35. 1862 में स्थापित गवर्नमेण्ट कॉलेज का नामकरण कब पटना कॉलेज किया गया ?
(A) 2 जनवरी 1950
(B) 2 जनवरी 1951
(C) 2 जनवरी 1952
(D) 2 जनवरी 1953
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर:- C (2 जनवरी 1952)

BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु हमारे द्वारा तैयार अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Comments