BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर...


BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर.....

        =======••••••=======

1. 'बुद्धि' का पर्यायवाची शब्द है:-
(A) मनीषा
(B) विवेक
(C) मस्तिक
(D) अजर
Ans. A (मनीषा)

2. दिए गए शब्दों में कौन-सा शब्द 'बादल' का पर्यायवाची नहीं है।
(A) जलद
(B) मेघ
(C) पयोद
(D) वारिधि
Ans. D (वारिधि)

3. संस्कृत से विकृत होकर आने वाले शब्द को क्या कहा जाता है ?
(A) देशज
(B) प्रान्तीय
(C) तद्भव
(D) तत्सम
Ans. C (तद्भव)

4. दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द 'नदी' का पर्यायवाची नहीं है।
(A) निर्झरिणी
(B) तरंगिणी
(C) तरणी
(D) सरिता
Ans. C (तरणी)

5. इनमें से कौन-सा शब्द 'पत्थर' का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) भूधर
(B) पाषाण
(C) अश्म
(D) ग्राव
Ans. A (भूधर)

6. 'कवि' का स्त्रीलिंग है:-
(A) कवित्री
(B) कवियित्री
(C) कवित्रि
(D) कवयित्री
Ans. D (कवयित्रि)

7. 'अभिनेता' का स्त्रीलिग है:-
(A) अभिनेती
(B) अभिनेत्री
(C) अभिनीता
(D) अभनैती
Ans. B (अभिनेत्री)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अरबी-फारसी का अंग्रेजी मूलर नहीं है ?
(A) कलम
(B) दाग
(C) किला
(D) जल
Ans. D (जल)

9. 'मुझसे अब चला नहीं जाता' में कौन-सा वाच्य है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C (भाववाच्य)

10. 'आपने अपना काम किया है' में 'अपना' कौन-सा सर्वनाम है:-
(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) अनिश्चयवाचक
(D) प्रश्नवाचक
Ans. A (निजवाचक)

11. कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(A) ममेरा
(B) मामा
(C) मौसी
(D) मामी
Ans. A (ममेरा)

12. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनें:-
(A) कृपया आप वहाँ जाने की कृपा करें
(B) कृप्या आप वहाँ जाएँ
(C) आप वहाँ जाने की कृपा करें
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C (आप वहाँ जाने की कृपा करें)

13. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनें:-
(A) मेरे को किताब खरीदनी है
(B) मैंने किताब खरीदनी है
(C) मुझको किताब खरीदना है
(D) मुझे किताब खरीदनी है
Ans. D (मुझे किताब खरीदनी है)

14. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनें:-
(A) दशरथ के तीन रानियाँ थीं
(B) दशरथ को तीन रानियाँ थीं
(C) दशरथ की तीन रानीयाँ थीं
(D) दशरथ के लिए तीन रानियों
Ans. A (दशरथ के तीन रानियाँ थी)

15. निम्नलिखित विकल्पों में कौन-सा शब्द संज्ञा नहीं है ?
(A) सोना
(B) सुनहरा
(C) सँपेरा
(D) कंसेरा
Ans. B (सुनहरा)

16. निम्नलिखित विकल्पों में कौन-सा शब्द विदेशज है ?
(A) अग्नि
(B) रात्रि
(C) आज्ञा
(D) इनाम
Ans. D (इनाम)

17. निम्नलिखित विकल्पों में कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(A) धर्म
(B) ज्ञान
(C) धाम
(D) चूर्ण
Ans. C (धाम)

18. 'उसने खाया है' वाक्य काल के किस भेद का उदाहरण है ?
(A) आसन्न भूत
(B) पूर्ण भूत
(C) सम्भाव्य वर्तमान
(D) सामान्य वर्तमान
Ans. A (आसन्न भूत)

19. 'जो आएगा सो पाएगा' में 'सो' कौन-सा सर्वनाम रूप है ?
(A) निश्चयवाचक
(B) सहसम्बन्धवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) आदरार्थ
Ans. C (सम्बन्धवाचक)

20. 'इतना काम किसने किया है ?' में 'इतना' कौन-सा विशेषण है।
(A) गुणबोधक
(B) तुलनात्मक
(C) संख्याबोधक
(D) सार्वनामिक
Ans. B (तुलनात्मक)

21. 'उसका दिव्यांग पति चलने में असमर्थ है' में 'दिव्यांग' क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) क्रिया-विशेषण
(D) सर्वनाम
Ans. B (विशेषण)

22. 'अमृत' का पर्यायवाची शब्द है:-
(A) प्रत्यूष
(B) प्रतुष्टि
(C) पीयूष
(D) प्रतोद
Ans. C (पीयूष)

23. इनमें से कौन 'चाँदनी' का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) ज्योत्स्ना
(B) चन्द्रप्रभा
(C) कौमुदी
(D) नलिन
Ans. B (चन्द्रप्रभा)

24. कौन 'कपड़ा' का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) तुषार
(B) अम्बर
(C) वसन
(D) अंशुक
Ans. A (तुषार)

25. 'जल' का पर्यायवाची है:-
(A) सरसी
(B) विहग
(C) अंबु
(D) मयंक
Ans. C (अंबु)

26. 'अग्नि' का पर्यायवाची है:-
(A) अक्षि
(B) हुतात्मा
(C) हुताशन
(D) कंसारि
Ans. C (हुताशन)

27. कौन शब्द 'इन्द्र' का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) पुरन्दर
(B) मघवा
(C) बिडौजा
(D) मम्मथ
Ans. C (बिडौजा)

28. कौन शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) भानु
(B) भाद्रपद
(C) दिनकर
(D) मार्तण्ड
Ans. B (भाद्रपद)

29. इनमें से कौन 'कलाधर' का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) सुधांशु
(B) निशापति
(C) रात्रिचर
(D) राकेश
Ans. C (रात्रिचर)

30. 'बगलें झाँकना' का अर्थ है:-
(A) अलग-बगल देखना
(B) लज्जित होना
(C) विश्राम करना
(D) बगली में देखना
Ans. B (लज्जित होना)

BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु हमारे द्वारा तैयार अन्य प्रश्नोत्तर को देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Comments