BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के साथ साथ अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर


BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के साथ साथ अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर.... 

         ======•••••======

1. ' सेनापति ' निम्न में से किस प्रकार का शब्द है ?
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) विकारी
उत्तर:- B (यौगिक)

2. ' अटका बनिया देय उधार ' मुहावरे का सही अर्थ है-
(A) स्वार्थ सिद्ध करना
(B) समय पर काम निकलना
(C) बेचारगी में कष्ट सहना
(D) कठिन कार्य करना
उत्तर:- C (बेचारगी में कष्ट सहना)

3. ' निरोग ' शब्द में उपसर्ग है-
(A) निर्
(B) निस
(C) नी
(D) नि
उत्तर :- D (नि)

4. ' तीव्र ' का विलोम शब्द है-
(A) मंद
(B) तेज
(C) विराग
(D) शीत
उत्तर:- A (मंद)

5. ' अमृत ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) सोम
(B) सुधा
(C) पीयूष
(D) मीठा
उत्तर :- D (मीठा)

6. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध रूप का चुनाव कीजिए-
(A) दरपण
(B) दपर्ण
(C) दरर्पण
(D) दर्पण
उत्तर :- D (दर्पण)

7. ' विद्यार्थी ' शब्द का बहुवचन है।
(A) विद्यार्थियाँ
(B) विद्यार्थियों
(C) विद्यार्थीगण
(D) विद्यार्थियें
उत्तर :- C (विद्यार्थीगण)

8. इनमें से कौन युग्म गलत है ?
(A) गाड़ी-गाड़ियाँ
(B) बहन-बहने
(C) घोड़ा-घोड़े
(D) वस्तु-वस्तुएँ
उत्तर:- B (बहन - बहने)

9. ' प्रसाद-प्रासाद ' सही युग्म पर चिन्ह लगाएँ-
(A) घर-सुख
(B) महल-कृपा
(C) कृपा-महल
(D) सखी-मित्र
उत्तर :- C (कृपा - महल)

10. जो दूसरों का उपकार माने-
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) सर्वज्ञ
(D) सुकर
उत्तर:- A (कृतज्ञ)

11. ' आम ' शब्द का सही अनेकार्थी रूप क्या है ?
(A) एक फल, अचार
(B) अचार, सामान्य
(C) साधारण, अचार
(D) एक फल, साधारण
उत्तर:- D (एक फल, साधारण)

12. ' कपीश ' शब्द में प्रयुक्त संधि भेद का सही विकल्प चुनिए।
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) यण्
उत्तर:- A (स्वर)

13. निम्नलिखित संधि-विच्छेद की संधि का सही विकल्प दीजिए-
(A) शब्दर्थ
(B) शब्दार्थ
(C) शब्दअर्थ
(D) शब्दाअर्थ
उत्तर:- B (शब्दार्थ)

14. ' रेत ' का विशेषण क्या होगा ?
(A) रेती
(B) रेतीय
(C) रेतीला
(D) रेते
उत्तर:- C (रेतीला)

15. ' सूर्य ' शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है:-
(A) सूरज
(B) रवि
(C) दिनकर
(D) रजनी
उत्तर:- D (रजनी)

16. ' धर्म ' शब्द का विशेषण क्या है ?
(A) धर्मी
(B) धार्मिक
(C) अधर्म
(D) धर्मीय
उत्तर:- B (धार्मिक)

17. कालांकित शब्दों के स्थान पर एक शब्द विकल्पों में से चुनिए- ऊपर कही गई बात याद रखने योग्य है।
(A) ऊपरी
(B) उपर्युक्त
(C) उपकृत
(D) उपरुक्त
उत्तर:- B (उपर्युक्त)

18. बालक : बालिका, स्वामी :
(A) मामिनि
(B) रागिनि
(C) स्वामिनी
(D) मालिनी
उत्तर:- C (स्वामिनी)

19. निम्नलिखित में से एक तत्सम शब्द छाँटकर बताइए-
(A) अनजान
(B) सच
(C) पत्ता
(D) घोटक
उत्तर:- D (घोटक)

20. नीचे दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प भिन्न उपसर्ग के प्रयोग से बना है। उसे पहचानिए-
(A) दुर्दशा
(B) दुबला
(C) दुर्भाग्य
(D) दुराचार
उत्तर:- B (दुबला)


BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के साथ साथ अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु हमारे द्वारा तैयार महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

Comments