BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर....
BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर....
====Part-1====
1. कौन-सी मुगल इमारत अकबर द्वारा नहीं बनवाई गई ?
Ans. दिल्ली का किला
2. बालाजी विश्वनाथ ने सैयद बन्धुओं से सन्धि किस वर्ष की ?
Ans. 1714 ई.
3. मनसबदारी व्यवस्था में किसके शासन के उपरान्त अव्यवस्था उत्पन्न हो गई ?
Ans. शाहजहाँ
4. चोल शासक विजयादित्य प्रारम्भ में किसका सामन्त था ?
Ans. पल्लवों का
5. लोदी शासकों ने सजावट के लिए कड़े पत्थरों का प्रयोग कहाँ से सीखा ?
Ans. ईरान
6. किस शासक को बाजीराव प्रथम ने हराकर दक्षिण में मराठों की सर्वोच्चता स्थापित की ?
Ans. आसफ जहाँ निजामुल मुल्क
7. कूच-बिहार के किस शासक की सेना ने 1657 ई. में मुगल क्षेत्र में प्रवेश किया ?
Ans. प्रेम नारायण
8. मुगलकाल के सन्दर्भ में शब्द 'हासिल' से क्या अभिप्राय है ?
Ans. भूमि से वसूला गया या एकत्रित किया गया वास्तविक राजस्व
9. लोदी शासकों की सर्वश्रेष्ठ कृति कौन-सी मानी जाती है ?
Ans. मोठ की मस्जिद
10. बाजीराव प्रथम 1720 ई. में पेशवा बना। उसने हिन्दुओं का समर्थन पाने के लिए क्या किया ?
Ans. हिन्दू पद पादशाही का विचार फैलाया
11. कौन भारत का प्रथम मुस्लिम शासक था जिसने भूमि की वास्तविक आय पर राजस्व निश्चित किया ?
Ans. इल्तुतमिश
12. न्याय व धर्मनिष्ठा के कारण वली या संत के रूप में प्रसिद्ध कौन था ?
Ans. शिहाबुद्दीन अहमद प्रथम
13. सल्तनत काल में वित्त नीति किस पर आधारित थी ?
Ans. हनीफी
14. महमूद गजनवी के आक्रमणों से भविष्य में किसको अपने विजय अभियान में सहायता मिली ?
Ans. मोहम्मद गोरी
15. मराठा प्रशासन में दुर्ग के अधिकारी को क्या कहा जाता था ?
Ans. दुर्गपाल
16. कौन-सा कर गैर-मुसलमानों को नहीं देना पड़ता था ?
Ans. जकात
17. सदाह अमीरों का विद्रोह किसके शासनकाल में हुआ ?
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक
18. मयूर सिंहासन का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ ?
Ans. शाहजहाँ
====Part-2====
1. भारत में कच्चे जूट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) नागालैंड
Ans. C (पश्चिम बंगाल)
2. राशि के मापन और उसकी इकाई का कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) तापमान-केल्विन
(B) दाब-पास्कल
(C) द्रव्यमान-किलोग्राम
(D) वजन-घन मीटर
Ans. D (वजन-घन मीटर)
3. किस भारतीय राष्ट्रपति ने भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक, 1986 के लिए पॉकेट वीटो का उपयोग किया था ?
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) के. आर. नारायणन
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) ज्ञानी जैल सिंह
Ans. D (ज्ञानी जैल सिंह)
4. हरी प्रसाद चौरसिया बजाने के लिए जाने जाते हैं:-
(A) सितार
(B) पखावज
(C) बांसुरी
(D) तबला
Ans. C (बांसुरी)
5. कॉफी की अरेबिका किस्म निम्न में से किस राज्य में नहीं उगाई जाती है ?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans. A (ओडिशा)
6. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रसिद्ध चित्रदुर्ग किला स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans. B (कर्नाटक)
7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस है ?
(A) स्कैनर
(B) मॉनिटर
(C) स्पीकर
(D) प्रोजेक्टर
Ans. A (स्कैनर)
8. छत्तीसगढ़ स्थित अमरकंटक पठार में निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रचुर भंडार उपलब्ध है ?
(A) बॉक्साइट
(B) कोयला
(C) कच्चा लोहा
(D) अभ्रक
Ans. A (बॉक्साइट)
9. निम्न में से कौन-सा पठार भारत में स्थित नहीं है ?
(A) मैकल
(B) मालवा
(C) बुंदेलखंड
(D) छोटा नागपुर
Ans. A (मैकल)
10. निम्न में से कौन-सा भूकंप का प्रभाव नहीं है ?
(A) मृदा द्रवीकरण
(B) सुनामी
(C) हिमस्खलन
(D) भारी वर्षा
Ans. D (भारी वर्षा)
11. चीटी के डंक में, मुख्य रूप से निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) टार्टरिक अम्ल
(B) मैग्नेशियम हाइड्रॉक्साइड
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्त
Ans. C (फॉर्मिक अम्ल)
12. भारत के राष्ट्रपति को पद से प्रस्ताव पारित किया जाता है ? हटाने के लिए संसद द्वारा कौन-सा प्रस्ताव सही है :-
(A) कटौती प्रस्ताव
(B) प्रतिबन्ध प्रस्ताव
(C) अविश्वास प्रस्ताव
(D) महाभियोग प्रस्ताव
Ans. D (महाभियोग प्रस्ताव)
13. स्कर्वी रोग किस विटामि की कमी के कारण होता है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन K
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C
Ans. D (विटामिन C)
14. pH स्केल का उदासीन मान कितना होता है ?
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 14 के बराबर
(D) 7 के बराबर
Ans. D (7 के बराबर)
15. किस भारतीय राज्य में हॉर्नबिल त्यौहार मनाया जाता है ?
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड
Ans. D (नागालैंड)
16. उच्चतम गुणवत्ता वाला कठोर कोयला निम्न में से कौन-सा है ?
(A) लिग्नाईट
(B) एन्थ्रेसाईट
(C) पीट
(D) बिटुमिनस
Ans. B (एंथ्रेसाईट)
17. निम्न में से ऐतिहासिक घटनाओं को सही कालक्रमानुसार लगाएँ:-
1. नील की खेती के लिए चंपारण सत्याग्रह।
2. असहयोग खिलाफत आन्दोलन की शुरुआत
3. रॉलेट सत्याग्रह
4. साइमन कमीशन का भारत में आगमन
(A) 3, 4, 2, 1
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 4, 2, 1, 3
Ans. C (1,3,2,4)
18. केलों का रंग भूरा हो जाता है, क्योंकि:-
(A) बिसफॉस्फोनेट्स केले में एंजाइमों के साथ प्रतिक्रिया करता है
(B) एक एन्जाईम इसमें शर्करा को स्टार्च में बदल देता है
(C) एक एन्जाईम इसमें स्टार्च को शर्करा में बदल देता है
(D) केले में मौजूद एंजाइम हवा के साथ अभिक्रिया करता हैi
Ans. D (केले में मौजूद एंजाइम हवा के साथ अभिक्रिया करता है)
19. शेरशाह सूरी द्वारा जारी किया गया चाँदी का सिक्का क्या कहलाता था ?
(A) टांका
(B) दिनार
(C) मोहर
(D) रुपया
Ans. D (रुपया)
BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु हमारे द्वारा तैयार अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment