BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर...
BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर.....
======•••••======
1. निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने चार धाम परियोजना को बढ़ावा देने के लिए 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू और काश्मीर
(D) लद्दाख
Ans. B (उत्तराखंड)
2. रेणुका झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans. C (हिमाचल प्रदेश)
3. निम्न में से कौन-सा गुजरात का पशु व्यापार पर्व (Animal trading festival) है ?
(A) माधवपुर मेला
(B) वौथा मेला
(C) कुंभ मेला
(D) अंबुबाची मेला
Ans. B (वौथा मेला)
4. एक सुलभ मुद्रा वह है, जिसमें अन्य मुद्राओं के सापेक्ष मूल्यों में .. की अपेक्षा की जाती है।
(A) स्थिरता
(B) बढ़ोत्तरी
(C) गतिशीलता
(D) कमी
Ans. D (कमी)
5. भारत के निम्नलिखित में से किस पड़ोसी देश में प्रसिद्ध कटासराज मंदिर परिसर है, जिसमें कई धर्मों के मंदिर हैं ?
(A) अफगानिस्तान
(B) म्यांमार
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
Ans. D (पाकिस्तान)
6. किस मुगल बादशाह ने 'मखसुदाबाद' (Makhsudabad) नामक शहर का निर्माण किया, जो बाद में मुर्शिदाबाद के नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) बहादुर शाह जफर
Ans. A (अकबर)
7. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, संविधान के भाग-III में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उचित कार्यवाही से उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने का अधिकार देता है ?
(A) अनुच्छेद-21
(B) अनुच्छेद-37
(C) अनुच्छेद-32
(D) अनुच्छेद-46
Ans. C (अनुच्छेद-32)
8. निम्नलिखित में से कौन कुषाण वंश का शासक नहीं था ?
(A) वासुदेव
(B) वसिश्क
(C) नहपान
(D) हुविष्क
Ans. C (नहपान)
9. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में प्रसिद्ध द्वीप स्थित है ? पर्यटन स्थल पंबन
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
Ans. A (तमिलनाडु)
10. स्वतंत्र भारत में पहला विधि आयोग कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1952 ई०
(B) 1955 ई०
(C) 1951 ई०
(D) 1956 ई०
Ans. B (1955 ई.)
11. कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने 'फारवर्ड ब्लॉक' का गठन कब किया ?
(A) 1939 में
(B) 1938 में
(C) 1940 में
(D) 1943 में
Ans. A (1939 मे)
12. हमारी आकाशगंगा की आकृति है-
(A) ताराकार
(B) सर्पिलाकार
(C) दीर्घवृत्तीय
(D) अनियमित
Ans. B (सर्पिलाकार)
13. किसके गणतन्त्र में बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया ?
(A) मल्ल के
(B) लिच्छवियों के
(C) शाक्यों के
(D) पालों के
Ans. A (मल्ल के)
14. निम्नलिखित सन्तों को उनके तिथिक्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. कबीर
2. नामदेव
3. मीराबाई
4. नानक
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 4, 3
(C) 1, 4, 2, 3
(D) 4, 1, 3, 2
Ans. B (2,1,4,3)
15. धान्यों की खेती प्रथम किस काल में प्रारम्भ हुई ?
(A) नवप्रस्तर काल
(B) मध्यपाषाणी काल
(C) पुरापाषाणी काल
(D) आद्य ऐतिहासिक (प्रोटो-हिस्टोरिक) काल
Ans. A (नवप्रस्तर काल)
16. भारत के किस राज्य को 'चावल का कटोरा' (Rice Bowl) कहा जाता है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans. A (आंध्र प्रदेश)
17. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) महालनोबिस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) वी. के. आर. वी. राव
(D) सरदार बल्लभभाई पटेल
Ans. B (दादाभाई नौरोजी)
18. 'राष्ट्रीय आय' किससे निर्मित होती है ?
(A) किसी धन उत्पादक गतिविधि द्वारा
(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
Ans. B (किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा)
19. उस मालवाहक जहाज का नाम बताइए जो हाल में मुम्बई के समुद्र तट पर डूब गया था और उससे अरब सागर में तेल फैल गया था?
(A) सागर ज्योति
(B) वीनस
(C) एम. एस. सी. चित्रा
(D) गोल्डन ईगल
Ans. C (एम. एस. सी चित्रा)
20. अंतर्राष्ट्रीय तारीख-रेखा कौन-सी है ?
(A) भूमध्य रेखा
(B) 0° देशांतर
(C) 90° पूर्वी देशांतर
(D) 180° देशांतर
Ans. D (180° देशांतर)
21. 'भारत सेवक समाज' की स्थापना किसने की थी ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
Ans. B (गोपालकृष्ण गोखले)
22. अंग्रेजों द्वारा निम्न में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?
(A) जतिन दास
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) राजगुरु
(D) कल्पना दत्त
Ans. C (राजगुरु)
23. भारत निम्न में से किसका अग्रणी उत्पादक है ?
(A) मांस
(B) सूकर मांस
(C) मक्खन तथा घी
(D) चीज(पनीर)
Ans. A (मांस)
24. सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब घटित होती है ?
(A) 22 दिसम्बर को
(B) 21 जून को
(C) 22 सितम्बर को
(D) 3 जनवरी को
Ans. D (3 जनवरी को)
25. जब ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना हुई, उस समय भारत का शासक था:-
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
Ans. A (अकबर)
26. रोपड़ में मिले सिंधु घाटी के भग्नावशेष भारत के किस आधुनिक नगर के नजदीक अवस्थित है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) लखनऊ
(C) अमृतसर
(D) लुधियाना
Ans. A (चंडीगढ़)
27. अष्टतही मार्ग का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था ?
(A) कबीरदास
(B) बुद्ध
(C) शंकराचार्य
(D) महावीर
Ans. B (बुद्ध)
28. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों की भारत यात्रा को क्रमानुसार निर्दिष्ट करें:-
(i) थॉमस रॉ
(ii) फाह्यान
(iii) ह्वेनसांग
(A) i, ii, iii
(B) ii, i, iii
(C) ii, iii, i
(D) iii, i, ii
Ans. C (ii,iii,I)
29. निम्नलिखित विशेषज्ञों में से कौन महान गणितज्ञ तथा खगोलज्ञानी था ?
(A) आर्यभट्ट
(B) बाणभट्ट
(C) धनवंतरी
(D) वेतालबातीय
Ans. A (आर्यभट्ट)
30. सिकन्दर महान ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था ?
(A) 356 ई. पू.
(B) 340 ई. पू.
(C) 326 ई. पू.
(D) 323 ई. पू.
Ans. C (326 ई. पू.)
31. गयासुद्दीन तुगलक ने किस वर्ष तुगलक वंश के साम्राज्य की स्थापना की थी ?
(A) 1230 ई.
(B) 1305 ई.
(C) 1320 ई.
(D) 1390 ई.
Ans. C (1320 ई.)
32. राजराजेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) मैसूर में
(B) एलोरा में
(C) तंजावुर में
(D) इन्नोर में
Ans. C (तंजावुर में)
33. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने देश में से सती प्रथा निर्मूल की थी ?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड वेलेस्ली
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) सर चार्ल्स मेटकॉफ
Ans. C (लॉर्ड विलियम बैंटिक)
34. पंचायत चुनाव के लिए योग्य व्यक्ति के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
Ans. A (21 वर्ष)
35. 'बलवंतराय मेहता समिति' ने किस प्रकार के पंचायती राज की संस्चना की सिफारिश की थी ?
(A) 2-स्तरीय
(B) 3-स्तरीय
(C) 4-स्तरीय
(D) स्थानीय आवश्यकतानुसार
Ans. B (3-स्तरीय)
36. संविधान के किस संशोधन ने मूलभूत अधिकारों पर नीति निदेशक सिद्धांतों को श्रेष्ठता प्रदान की ?
(A) 44वें
(B) 42वें
(C) 40वें
(D) 25वें
Ans. B (42 वें)
37. सुप्रीम कोर्ट के 'ज्यूडिशियल रिव्यू' कार्यकलाप का मतलब ... का अधिकार होता है।
(A) अपने ही निर्णयों का पुनरीक्षण
(B) देश के न्यायिक प्रक्रिया के प्रचालन का सूक्ष्मावलोकन
(C) संविधान विधि प्रावधान की सांविधानिक वैधता का परीक्षण
(D) संविधान का सर्वाधिक पुनर्विलोकन
Ans. C (संविधान विधि प्रावधान की संविधानिक वैधता का परीक्षण)
38. उच्च न्यायालय के कोई न्यायाधीश सेवा निवृत्ति के बाद निजी तौर पर वकालत का व्यवसाय किस स्तर तक कहाँ कर सकते हैं ?
(A) सिर्फ निम्न कोर्ट में
(B) समान कोर्ट में
(C) जहाँ कहीं वे चाहें
(D) समान स्तर या उच्च स्तरीय अन्य किसी न्यायालय में
Ans. D (समान स्तर या उच्च स्तरीय अन्य किसी न्यायालय में)
39. निम्नलिखित में से कौन-सा देश का सबसे पुराना पैरामिलिटरी दल है ?
(A) CRPF
(B) BSF
(C) CISF
(D) असम राइफल्स
Ans. D (असम राइफल्स)
40. दक्षिण-पूर्वी रेलवे का क्षेत्रीय मुख्य कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) खड़गपुर
(C) मालेगाँव
(D) अद्रा
Ans. A (कोलकाता)
BPSC प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु हमारे द्वारा तैयार अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment