स्कूलों में 25 जून से एप पर बनेगी शिक्षकों की हाजिरी, स्कूल से 500 मीटर परिधि के अंदर रहने पर हीं स्वीकार होगा उपस्थिति

स्कूलों में 25 जून से एप पर बनेगी शिक्षकों की हाजिरी, स्कूल से 500 मीटर परिधि के अंदर रहने पर हीं स्वीकार होगा उपस्थिति

Patna.... राज्य के सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति अब ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से ली जाएगी। शिक्षक-प्रधानाध्यापक 25 जून से आने और जाने के समय इस एप पर उपस्थिति दर्ज करेंगे। वहीं, दूसरे चरण में बच्चों की रोज की उपस्थिति भी इस एप से प्राप्त की जाएगी। बच्चों की उपस्थिति प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में टैबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा।

इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति के आंकड़े प्राप्त करने की व्यवस्था को बंद कर दी गयी है। नयी व्यवस्था के तहत प्रधानाध्यापक और शिक्षक गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे।

    सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपने आईडी से एप पर लाॅग-इन करेंगे। जिन शिक्षकों के पास पूर्व से शिक्षक आईडी उपलब्ध नही है अथवा भूल गए हैं, वो अपने प्रधानाध्यापक से सम्पर्क कर इसे प्राप्त कर सकते हैं। ई-शिक्षाकोष एप में लाॅग-इन करने के बाद डैसबोर्ड पर अंकित ' मार्क अटेंडेंस ' बटन को क्लिक करेंगे। स्कूल के 500 मीटर दायरे में ही यह एप काम करेगा।

Comments