सक्षमता पास शिक्षकों की पोस्टिंग अगले माह, पोस्टिंग होते हीं बनेंगे राज्यकर्मी (विशिष्ट शिक्षक )

सक्षमता पास शिक्षकों की पोस्टिंग अगले माह, पोस्टिंग होते हीं बनेंगे राज्यकर्मी (विशिष्ट शिक्षक )

पटना.... राज्य मे राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग अगले माह होने के आसार हैं।

    पोस्टिंग के लिए राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए विद्यालयवार एवं विषयवार स्वीकृत बल,कार्यरत बल एवं रिक्त पदों तथा वर्ग समूहवार नामांकित विद्यार्थियों का ब्यौरा ई-मेल पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 25 जून तक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया जाना है। 

    इसके तहत 1ली से 5वीं, 6ठी से 8वीं, 9वीं से 10वीं एवं 11वी से 12 वीं कक्षा के लिए विद्यालयवार, विषयवार स्वीकृत बल, कार्यरत बल एवं रिक्त पदों की संख्या तथा वर्ग समूहवार नामांकित विद्यार्थियों की संख्या जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग को निर्धारित फाॅर्मेट में उपलब्ध कराये जाने है।

     पहली सक्षमता परीक्षा में 1,87,818 नियोजित शिक्षक पास हुए। अब, उनकी पोस्टिंग के लिए चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग करायी जानी है। चूकि, जिलों द्वारा शिक्षा विभाग को 25 जून तक रिक्तियां उपलब्ध करायी जानी है। इसके मद्देनजर यह माना जा रहा है कि सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग 25 जून के बाद ही करायी जायेगी।

     पहली सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों में 11वीं-12वीं कक्षा के 5313, 9वीं-10वीं कक्षा के 20354, 6ठी-8वीं कक्षा के 22941 एवं 1ली-5वीं कक्षा के 1,39,010 शिक्षक है। ये सभी विशिष्ट शिक्षक बनने वाले हैं। इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फार्म भरते वक्त ही तीन जिलों के आप्शन लिये गये थे। इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में मिले अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किये गये हैं। ये सभी 1,87,818 नियोजित शिक्षक जिस दिन अपने लिए आवंटित होने वाले स्कूल में " विशिष्ट शिक्षक " के पद पर योगदान करेंगे, उसी दिन से राज्यकर्मी बन जायेंगे।

    आपको याद दिला दूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही काउंसलिंग को शिक्षा विभाग की तैयारी थी। लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर सक्षमता परीक्षा पास होने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य निर्वाचन कार्यालय से अनुमति भी मांगी थी। लेकिन, काउंसलिंग की अनुमति नही मिली।

   इसके साथ ही यह तय हो गया था कि काउंसलिंग आचार संहिता की समाप्ति के बाद होगा। काउंसलिंग में नियोजित शिक्षकों के उन प्रमाण-पत्रों एवं कागजातों का सत्यापन होना है जो उनके द्वारा सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरते वक्त दिये गये थे।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से संबंधित खबरें सबसे पहले आप तक, जुडे रहे हमारे साथ।

Comments