नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के पदस्थापन व वरीयता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की ओर से मिला सकारात्मक आश्वासन
नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के पदस्थापन व वरीयता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की ओर से मिला सकारात्मक आश्वासन
पटना.... सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के पदस्थापन व वरीयता के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनकी बेहतरी के लिए कई सुझाव दिए। आनंद पुष्कर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ही शिक्षकों के आशियाने को बसाने काम किया है और भविष्य में उनके बसे-बसाए आशियाने को दूर-दराज पदस्थापन के फलस्वरूप उजड़ने से वे ही बचाएंगे।
पुष्कर ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग को मुख्यमंत्री ने काफी संजीदगी के साथ लिया। इसी परिप्रेक्ष्य में विशिष्ट शिक्षक नियमावली , 2023 अपने ऐतिहासिक स्वरुप में अस्तित्व में आई। इसके तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का ऐच्छिक जिला एलाटमेंट की उनकी मांग पर ही मुख्यमंत्री के पहल पर 80% से अधिक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का प्रथम विकल्प का जिला एलाटमेंट हो चुका है। अब विद्यालयों में होने वाली उनकी पदस्थापना प्रक्रियाधीन है। इसके लिए पुष्कर ने सुझाव दिया है कि विद्यालयों में उनकी पदस्थापना हेतु उनसे विकल्प मांग लिए जाएं और प्रथम , द्वितीय या तृतीय विकल्प में से किसी एक सुविधाजनक विद्यालय में उन्हें मानवीय आधार पर पदस्थापित करना उनके साथ नैसर्गिक न्याय होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की लंबी व निरन्तर सेवा के आधार पर प्रथम योगदान की तिथि से ही उनकी वरीयता बरकरार रखी जाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया और इस दिशा में तुरन्त पहल हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
विदित हो कि नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की स्थिति में सुधार हेतु मुख्यमंत्री का अनेक निर्णय राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम व मील का पत्थर साबित हुआ है। मुख्यमंत्री से हुई आज की भेंटवार्ता में पुष्कर के साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विनय मोहन भी उपस्थित थे। शिक्षकों के हित में इस पहल का स्वागत करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, सारण प्रमंडल के संयुक्त सचिव लाल बाबू सिंह ने कहा है कि स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने में मुख्यमंत्री का पहल स्वागत योग्य कदम है।
Comments
Post a Comment