ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए सरकार सभी विद्यालय को टैबलेट मुहैया करवाए। ● शिक्षक के निजी मोबाईल का इस्तेमाल सरकार नही कर सकती
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए सरकार सभी विद्यालय को टैबलेट मुहैया करवाए
● शिक्षक के निजी मोबाईल का इस्तेमाल सरकार नही कर सकती
पटना.... सरकार ने 25 जून से राज्य के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
सरकार के इस निर्णय के खिलाफ परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार को ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षक का लेना ही है तो इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट मुहैया करवायी जाए नकि इसके लिए जबरन शिक्षक के मोबाइल का इस्तेमाल किया जाए।
श्री ठाकुर ने बताया कि मोबाइल शिक्षक का, डाटा खर्च शिक्षक उठाए फिर सरकार किस आधार पर ऐसा गैर संवैधानिक निर्णय शिक्षकों के उपर थोप सकती है।
शिक्षक नेता श्री ठाकुर ने राज्य के मुखिया माननीय नीतीश कुमार एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ से मांग किया ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति हेतु सबसे पहले सभी विद्यालयों को टैबलेट मुहैया करायी जाए फिर इस निर्णय को लागू की जाए।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से संबंधित खबरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment