ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जल्दबाजी न करें शिक्षक साथी।
अभी यह पोर्टल सरकार की ओर से ट्रायल पर चल रही है जिसमें बहुत सारी तकनीकी समस्या आ रही है।
👉 सबसे पहले आपलोग जान ले कि आखिर कबतक हम वैसे विभागीय आदेश का पालन करते रहेंगे जिसमे आदेश तो वरीय पदाधिकारियों का लागू हो रहा है लेकिन संसाधन हमारा।
● क्या यह सही है कि हम अपना मोबाइल और डाटा खर्च सरकारी आदेश पर इस्तेमाल करे ?
● अगर सरकार को इसे लागू ही करना है तो विभागीय स्तर पर सभी विद्यालयों को टैबलेट क्यों नही मुहैया करवायी जा रही है ?
साथियों,
पूरी एकजुटता के साथ ऐसे तुगलकी फरमान का विरोध होना चाहिए। आखिर कबतक हम गुलामों की तरह सरकार के इशारे पर नाचते रहेंगे।
इसलिए अब भी कुछ नही बिगड़ा है,कल से बंद कीजिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना और मांग कीजिए सरकार से कि सभी विद्यालय को टैबलेट उपलब्ध करवायी जाए जिसपर हम सरकारी आदेश के तहत अपना उपस्थिति दर्ज करते रहें।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से संबंधित खबरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment