सभी सरकारी स्कूलों का होगा इंस्पेक्शन, ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होंगे इंस्पेक्शन रिपोर्ट ■ शिक्षकों को अधिकारी सिखायेंगे, कैसे बनायें ऑनलाइन हाजिरी


सभी सरकारी स्कूलों का होगा इंस्पेक्शन, ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होंगे इंस्पेक्शन रिपोर्ट
■ शिक्षकों को अधिकारी सिखायेंगे, कैसे बनायें ऑनलाइन हाजिरी

Patna..... राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का इंस्पेक्शन होगा।इंस्पेक्शन रिपोर्ट अनिवार्य रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे। जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नही की जा रही है, उनकी हाजिरी शिक्षा विभाग के अधिकारी बनवायेंगे। इसके साथ ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सरकारी स्कूलों में 1ली से 12वीं कक्षा में तमाम छात्र-छात्राओं के नामांकन की इंट्री हफ्ते भर में पूरी करायी जायेगी।

    इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शुक्रवार को हुई विडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये हैं। अपर मुख्य सचिव द्वारा सौ फीसदी सरकारी स्कूलों का अब तक इंस्पेक्शन नही कराये जाने पर नाराजगी जतायी गयी है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी डाॅ.एस सिद्धार्थ द्वारा संभाले जाने के बाद नही हुआ है, वहां इंस्पेक्शन के लिए अफसर कभी भी पहुंच सकते हैं। 

    राज्य में 76 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। इनमें से तकरीबन 25 हजार सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिसके एक भी शिक्षक द्वारा 25 जून से 28 जून तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी नही बनायी गयी है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को ही प्रमंडल स्तर पर अधिकारी भी तैनात किये गये हैं। अब प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज हो।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से संबंधित खबरें सबसे पहले आप तक।
जुड़े रहे हमारे साथ।।

Comments