भीषण गर्मी को लेकर स्कूल में छुट्टी बढ़ाने की मांग, हीट वेव में स्कूल खुलना बच्चों और शिक्षकों के लिए घातक
भीषण गर्मी को लेकर स्कूल में छुट्टी बढ़ाने की मांग, हीट वेव में स्कूल खुलना बच्चों और शिक्षकों के लिए घातक
पटना..... बिहार में चल रहे भीषण हीट वेव/लू को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 11 जून से 15 जून तक स्कूलों को पूर्णतः छात्रों एवं शिक्षकों के लिए बंद कर दिया था। 16 जून को रविवासरीय अवकाश एवं 17 जून को बकरीद को लेकर विद्यालय बंद है। 18 जून से सभी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर अगले चार दिनों के लिए हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर की ओर से ईमेल के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के साथ साथ अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा,प्राथमिक शिक्षा से पुनः विद्यालय बंद करने की मांग की गई है।
शिक्षक नेता मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि जब मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है, ऐसे में विद्यालय खोलना एक बार पुनः बच्चों और शिक्षकों के लिए घातक साबित हो सकता है।
श्री ठाकुर ने अनुरोध किया है कि जबतक राज्य में मानसून का आगमन नही हो जाता तबतक स्कूलों को बंद रखा जाए।
Comments
Post a Comment