ट्रायल के पहले दिन ही दगा दे गया e-shikshakosh (ई शिक्षाकोष),ज्यादातर शिक्षक दिखे परेशान


ट्रायल के पहले दिन ही दगा दे गया e-shikshakosh (ई शिक्षाकोष),ज्यादातर शिक्षक दिखे परेशान

पटना....   नये नये प्रयोग के नाम पर नई व्यवस्था लागू करने वाला बिहार का शिक्षा विभाग इस बार ऑनलाइन उपस्थिति के प्रयोग में पुरी तरह विफल साबित हो गया है। ई- शिक्षाकोष के माध्यम से 25 जून से ट्रायल के तौर पर ऑनलाइन बनने वाली उपस्थित पूरी तरह मंगलवार को राज्य में विफल साबित हुई। आलम यह था कि शिक्षक अपनी उपस्थित बनाने के लिए घंटों परेशान रहे। आंकड़ों पर नजर डालें तो ट्रायल के पहले दिन ई-शिक्षाकोष एप्प पर मात्र 10% शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर पाए। यानी कि ई-शिक्षाकोष पर 25 जून को 90% शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों ने बताया कि कई शिक्षकों के मोबाइल में तो एप्प खुल ही नहीं रहा। वहीं किसी शिक्षकों के मोबाइल में एप्प खुला तो उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई। इसके अलावा एप्प में विद्यालय की लोकेशन की भी समस्या देखी गई। विद्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद एप्प में विद्यालय का लोकेशन कहीं 1 किमी तो कहीं 5 किमी और कहीं उससे ज्यादा दूर दिखाई दे रहा था। जिसे एक बड़ी समस्या मानी जा रही है।

विभागीय अधिकारियों के पास फिलहाल नहीं है समाधान
               ——————————
ई- शिक्षाकोष पर उपस्थिति दर्ज करने में आ रही समस्याओं के समाधान का कोई जवाब विभाग के पदाधिकारी के पास नहीं है। कई पदाधिकारी ने  बताया कि एप्प के उपयोग करने में जो समस्या आ रही है उसका समाधान पटना से शीघ्र किया जाएगा। शिक्षकों के पास इंतजार करने के अलावे कोई सहारा नहीं बचा है।

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक की नहीं कटेगी सैलरी
               ———————
शिक्षा विभाग द्वारा ई-शिक्षा कोष एप्प के माध्यम से 25 जून से ट्रायल के तौर पर शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का सिलसिला शुरू किया गया है। परंतु एप्प में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के कारण शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि सितंबर माह तक ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। यदि ऑनलाइन जिन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है उनकी सैलरी नहीं कटेगी।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से संबंधित खबरें सबसे पहले आप तक।

Comments