ई - शिक्षाकोष (e-shikshakosh) पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर पत्र हुआ जारी।

ई-शिक्षाकोष (e-shikshakosh) पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर पत्र हुआ जारी।
ई-शिक्षाकोष पोर्टल (e-shikshakosh) पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने मे आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर हुआ पत्र जारी।


● राज्य स्तर से दिनांक-27.06.24  एवं 29.06.24 को अपराह्न 3:00 बजे VC के माध्यम से online प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के DEO, DPO(ssa), DPO(Establishment), DPM(ICT), Programmer, MIS I/c एवं भी प्रखण्ड के BEO एवं BPM अपने जिले में एकत्रित होकर एक VC Node के माध्यम से भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त सभी पदाधिकारी/कर्मी मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक/शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

● जिला स्तर पर सभी विद्यालयों के प्रधानध्यापक/प्रधान शिक्षक/सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण दिनांक-01.07.24 से 06.07.24 तक प्रखण्डवार आयोजित करेंगे तथा उनके समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही जिला स्तर पर एक Monitoring Cell का गठन करेंगे, जिसमें प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में होने वाली कठिनाईयों का समाधान ससमय किया जाएगा।

01.07.2024 से राज्य के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए नया समय सारिणी हुआ जारी।

Comments