मिशन दक्ष के बाद अब मिशन निपुण बिहार : सरकारी स्कूल में वर्ग 1 से 3 तक के लिए विशेष पढ़ाई, शिक्षक को दी जाएगी ट्रेनिंग
मिशन दक्ष के बाद अब मिशन निपुण बिहार : सरकारी स्कूल में वर्ग 1 से 3 तक के लिए विशेष पढ़ाई, शिक्षक को दी जाएगी ट्रेनिंग
पटना.... सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के बाद अब मिशन निपुण की शुरुआत की गई है। मिशन निपुण के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को विशेष पढ़ाई कराई जाएगी। वर्ग 1 से 3 तक के कमजोर बच्चों को अक्षर पढ़ाना है। वैसे बच्चे बोल तो लेते हैं, लेकिन अक्षरों को पढ़ नही पाते हैं। ऐसे बच्चे को पढ़ाया जाएगा।
तीन साल बाद फिर एक्टिव हुआ निपुण भारत योजना......
केंद्र सरकार ने इस योजना को तीन साल पहले यानि 2021 में शुरू किया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि भाषा और गणितीय ज्ञान में बच्चे कमजोर पाये गए हैं। बच्चे एक मिनट मे कितने शब्द पढ़ पाते हैं। निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने बताया कि निपुण बिहार की सफलता के लिए शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग दिया जाएगा।
मिशन दक्ष की तरह अलग क्लास नहीं.....
निदेशक प्राथमिक शिक्षा मिथिलेश मिश्र ने बताया कि निपुण बिहार में अलग से क्लास की कोई व्यवस्था नही होगी। मिशन दक्ष और निपुण बिहार में यही अंतर है।
निपुण बिहार में क्लास तीन तक के बच्चे को भाषागत और गणितीय ज्ञान दिया जाएगा। यूनिवर्सल रूप से लागू किया जा रहा है। हमारी कोशिश होगी कि किताब में लिखे शब्दों को अच्छी तरह से पढ़े। बच्चे मोबाइल या फिर सुनकर अच्छे से पढ़ लेते हैं। लेकिन, किताब से पढ़ाई करने मे उन्हे दिक्कत हो जाती है।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment