शिक्षकों के ट्रांसफर - पोस्टिंग पर बनी कमेटी की पहली बैठक 11 जुलाई को ● 15 दिनों में शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
शिक्षकों के ट्रांसफर - पोस्टिंग पर बनी कमेटी की पहली बैठक 11 जुलाई को
● 15 दिनों में शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
● रिपोर्ट के आधार पर होगा स्थानांतरण-पदस्थापन
पटना.... शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर बनी कमेटी की पहली बैठक 11 जुलाई को होगी। शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों के स्थानांतरण और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक के पदस्थापन आदि पर निर्णय लिया जाना है।
2 जुलाई को गठित इस कमेटी को रिपोर्ट देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित है। यह कमेटी उक्त मामलों के अलावा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, अवकाश तालिका के निर्माण और बिहार शिक्षा सेवा के कैडर के पुनर्गठन पर भी रिपोर्ट देगी।
कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव और फिर शिक्षा मंत्री के स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
मालूम हो कि 1 लाख 87 हजार नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनका पदस्थापन किया जाना है। इन शिक्षकों को विभाग के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। विभाग के सचिव ही अभी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के प्रभार में है।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment