भाषा और गणित में दक्ष बनेंगे 65 लाख बच्चे....... ● निपुण बिहार योजना से बच्चों में बुनियादी शिक्षा कौशल को प्राथमिकता
भाषा और गणित में दक्ष बनेंगे 65 लाख बच्चे.......
● निपुण बिहार योजना से बच्चों में बुनियादी शिक्षा कौशल को प्राथमिकता
● शैक्षणिक सत्र 2026-27 तक विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों को दक्ष बनाने का लक्ष्य
पटना..... राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के 65 लाख बच्चे भाषा एवं गणित में बुनियादी रूप से दक्ष बनेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग निपुण बिहार योजना के क्रियान्वयन को लेकर विद्यालय स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है। इस योजना के तहत दो लाख शिक्षक प्रशिक्षित किए गए हैं। ये शिक्षक बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने में जुटेंगे। बच्चों में विद्यालय के प्रति ललक पैदा करने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को भाषा,गणित एवं अंग्रेजी की अभ्यास पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी। लक्ष्य है कि 2026-27 तक शत प्रतिशत बच्चों में सार्वभौमिक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने के लिए भाषा और गणित का समुचित ज्ञान हो।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार, राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली से पांचवी कक्षा तक में लिखने-पढ़ने की आदत विकसित की जा रही है। बच्चों को स्कूल बैग,कापी,कलम,पानी की बोतल एवं कंपास दिए जा रहे हैं।
निपुण बिहार योजना के तहत बच्चों को भाषा,गणित एवं अंग्रेजी की अभ्यास पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। पहली कक्षा में नामांकित बच्चे स्कूल जाने के लिए तत्पर रहें, इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की शिक्षा के बुनियादी स्तर को मजबूत करना है। इसके मद्देनजर बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर राष्ट्रीय मिशन निपुण भारत की शुरुआत हुई। इसके तहत यह लक्ष्य भी है कि बच्चे स्वच्छता और अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखें।
बच्चों के समग्र शारीरिक, मानसिक और सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए शुरूआती वर्ष बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। उनमे सामाजिक और भावनात्मक विकास हो।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment