|| ई-शिक्षाकोष || ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों को मिलेगा जुलाई माह का वेतन
● अनुपस्थित माने जाएंगे ऑनलाइन उपस्थिति नही बनाने वाले शिक्षक
● सभी जिलों में ऑनलाइन उपस्थिति बनाने की मुकम्मल व्यवस्था है
पटना..... शिक्षा विभाग ने राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानध्यापकों एवं शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है।हालांकि, फिलहाल तीन माह के लिए यह ट्रायल पर रखा गया है। इसी के आधार पर प्रधानध्यापकों एवं शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन मिलेगा। जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नही होगी,उनका वेतन भुगतान नही होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार ऑनलाइन उपस्थिति नही बनाने वाले प्रधानध्यापक एवं शिक्षक अनुपस्थित माने जाएंगे।
वैसे शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों में प्रधानध्यापकों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने की मुकम्मल व्यवस्था की है। यहां तक की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नही हो, इसके लिए विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद है। इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा प्रधानध्यापकों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में तकनीकी रूप से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो विद्यालय निरीक्षण रोस्टर के हिसाब से निरीक्षी पदाधिकारी-कर्मचारी से संपर्क करें।
बता दें कि साढ़े पांच लाख शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मोबाइल ऐप से ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का कार्य 25 जून से ही चल रहा है।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से संबंधित खबरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment