सभी शिक्षकों का होगा स्थानांतरण, लेकिन पहले होगी प्रमाण पत्रों की जांच ◾शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमिटी ने बैठक कर लिया बड़ा निर्णय/फैसला
सभी शिक्षकों का होगा स्थानांतरण, लेकिन पहले होगी प्रमाण पत्रों की जांच
◾शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमिटी ने बैठक कर लिया बड़ा निर्णय/फैसला
पटना...... राज्य में शिक्षा विभाग में व्यापक बदलाव के संकेत दिख रहे है। वर्षो से शिक्षकों के स्थानान्तरण की मांग भी अब पूरी होती दिख रही है।
शिक्षा विभाग के एसीएस द्वारा गठित कमिटी स्थानांनतरण और प्रोनत्ति सहित कई मांग पर कार्य कर रही है। वही इस मामले में पहली बैठक के बाद दूसरे दिन भी बैठक कर इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
शनिवार को कमिटी की बैठक में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एसीएस ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़े की बात सामने आ रही है। जिसको देखते हुए आगामी 1 अगस्त से राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक, वर्ष 94 और 99 बैच के साथ साथ 34540 शिक्षक, नियोजित शिक्षक और सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक सभी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
इस काउंसलिंग में सभी शिक्षक भाग लेकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच करवाएंगे। जिससे की फर्जीवाड़ा समाप्त हो सकें।
वही बताया जा रहा है इस प्रक्रिया के बाद शिक्षकों के स्थानांनतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमे पांच स्तरों पर शिक्षकों का स्थानांनतरण किया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्र, नदी पार, सेमी अर्बन, अर्बन, रूरल एरिया इन सभी पांच स्तरों पर शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी। इस पोस्टिंग में महिला शिक्षक और दिव्यांग शिक्षक के साथ साथ पति पत्नी शिक्षक को भी ध्यान में रखा जाएगा।
1 अगस्त से सभी जिला में शुरू हो रहे इस काउंसलिंग में करीब 6 से 7 लाख शिक्षक शामिल होंगे।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment