स्कूलों को पांच श्रेणियों में बांट शिक्षकों का होगा पदस्थापन, शिक्षा विभाग की कमेटी की रिर्पोट पर तबादला नियमावली में होगा संशोधन


स्कूलों को पांच श्रेणियों में बांट शिक्षकों का होगा पदस्थापन, शिक्षा विभाग की कमेटी की रिर्पोट पर तबादला नियमावली में होगा संशोधन

शहरी, अर्द्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी और दियारा क्षेत्रों के आधार पर विभाजन 
● 40 से कम उम्र वाले शिक्षक सुदूर क्षेत्रों में भेजे जाएंगे
● महिला और बिमार शिक्षकों का भी रखा जाएगा ध्यान 

पटना....... राज्य के स्कूलों को पांच अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापन होगा। भौगोलिक दृष्टिकोण से स्कूलों को शहरी, अर्द्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी और दियारा क्षेत्र में विभाजित किया जाएगा।

      40 साल से कम उम्र वाले शिक्षकों को पहाड़ी-दियारा क्षेत्र या सुदूर स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। वहीं, महिलाओं और बिमार शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन में भी भौगोलिक दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखा जाएगा। अपेक्षाकृत कम दुरूह जगहों पर उम्रदराज और बिमार शिक्षकों को भेजा जाएगा।

     शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की गठित कमेटी इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रही है। इसी क्रम में कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने विडियो कांफ्रेंसिंग से सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए। साथ ही उन्हे कई निर्देश भी दिए गए। 

      कमेटी जल्द ही रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ को सौंपेगी। इसके बाद शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद इस रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर बनी नियमावली में संशोधन किये जा सकते है। रिपोर्ट की अनुशंसा को लागू करने के लिए संशोधन आवश्यक होंगे।

राज्य में शिक्षकों की है तीन श्रेणियां......
राज्य में शिक्षकों की तीन श्रेणियां है। इनमें एक नियोजित शिक्षक तो दूसरा बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक हैं। तीसरी श्रेणी में पूर्व से नियुक्त स्थायी शिक्षक है। इन तीनों श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए ही स्थानांतरण और पदस्थापन की नीति बनेगी। राज्य में करीब साढ़े पांच लाख शिक्षक है। 
     विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन तीनों श्रेणियों के शिक्षकों को लेकर अपनी अनुशंसा करेगी। कमेटी मे बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सदस्य है।

एक अगस्त से नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग....
सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग एक अगस्त से कराने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है। काउंसिलिंग के बाद सभी नियोजित शिक्षकों का पदस्थापन नये सिरे से होगा। सक्षमता पास शिक्षकों को पूर्व में ही जिला आवंटित कर दिया गया है। अब इन्हे संबंधित जिले के स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है। सक्षमता पास करीब 1.87 लाख शिक्षक है। हालांकि इनके नये स्कूलों में पदस्थापन का क्या आधार होगा, इसको लेकर कमेटी ने अभी कोई निर्णय नही लिया है। इस पर मंथन जारी है।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।

Comments