नियोजित शिक्षकों के विद्यालय पोस्टिंग का रास्ता हुआ साफ, एक अगस्त से होगी काउंसिलिंग
■ आवंटित जिले के डीआरसीसी में होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
पटना.... राज्य में सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग उन्हे आवंटित किए गए जिले में ही एक अगस्त से होगी। काउंसिलिंग आवंटित जिले के डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) में होगी। काउंसिलिंग पूर्वाह्न 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
नियोजित शिक्षकों के पहला स्लाॅट पूर्वाह्न 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लाॅट 10:30 बजे से 12:00 बजे तक, तीसरा स्लाॅट 12:00 बजे से 1:30 बजे तक, चौथा स्लाॅट 1:30 बजे से 3:00 बजे तक एवं पांचवा स्लाॅट 3:00 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक तय किया गया है।
इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से मंगलवार को जारी किया गया है।
सामान्य शिक्षकों की काउंसिलिंग 6 अगस्त से......
शिक्षा विभाग के शिड्यूल के मुताबिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसिलिंग एक अगस्त से, माध्यमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग दो अगस्त से, स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों की काउंसिलिंग तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू,बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षकों की काउंसिलिंग पांच अगस्त से एवं मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसिलिंग छह अगस्त से होगी।
वेबसाइट पर उपलब्ध होगा......
शिक्षकों के लिए तिथि एवं स्लाॅट विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसकी सूचना भी संबंधित शिक्षकों को दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को अधिकतम तीन दिनों आफिसियल छुट्टी मिलेगी।
वर्गवार, विषयवार, स्लाॅटवार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड होगी।
विभागीय पत्र :-
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment