सक्षमता पास शिक्षक पोस्टिंग एवं पदस्थापन || दो प्रखंडों और स्कूलों का विकल्प दे सकेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग की कमेटी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी
सक्षमता पास शिक्षक पोस्टिंग एवं पदस्थापन || दो प्रखंडों और स्कूलों का विकल्प दे सकेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग की कमेटी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी
● सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन के बाद अन्य का होगा स्थानांतरण
● पदस्थापन के लिए स्कूलों को भी पांच श्रेणियों में बांटा जा रहा है
पटना...... सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को नये स्कूलों में पदस्थापित करने के पहले उनके किसी दो प्रखंडों और कुछ स्कूलों का विकल्प मांगा जा सकता है।
स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर कमेटी सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है। यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि शिक्षकों से विकल्प लिये जाएंगे। प्रतिदिन पदाधिकारी इस पर मंथन भी कर रहे हैं, जिसपर जल्द ही फैसला लिये जाने की उम्मीद है। अन्य कई प्रावधानों पर कमेटी मंथन कर रही है। विभाग ने यह तय किया है कि पहले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.87 लाख शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा। इसके बाद बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।
जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को जो जिला आवंटित किया गया है, उसी जिले के प्रखंडों और स्कूलों का विकल्प मांगा जायेगा। मालूम हो कि पदस्थापन को लेकर स्कूलों को भी पांच श्रेणियों में बांटा जा रहा है। इनमे शहरी, अर्द्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी तथा दियारा क्षेत्र के स्कूल शामिल है।
40 साल से कम उम्र वाले सुदूर क्षेत्रों में जाएंगे.......
40 साल से कम उम्र के शिक्षकों को सुदूर क्षेत्रों के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। बीमार और महिला शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर भी विशेष प्रावधान होगा। पति-पत्नी दोनों शिक्षक है, तो उसके लिए भी नियम बन रहे हैं। नये स्कूलों में पदस्थापन के बाद सरकारी शिक्षक का दर्जा प्राप्त होगा। एक अगस्त से काउंसलिंग की व्यवस्था उनके आवंटित जिले मे की जा रही है।
स्थानांतरण के लिए बनी कमेटी की बैठक आज......
शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर बनी कमेटी की बैठक शनिवार को होगी। विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित है। अनुकंपा पर नियुक्ति, अवकाश तालिका के निर्माण और बिहार शिक्षा सेवा के कैडर के पुनर्गठन पर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment