शिक्षकों के तबादले पर गठित कमेटी की रिपोर्ट एक हफ़्ते में, स्थानांतरण एवं पदस्थापना को लेकर तैयार की जा रही है रिपोर्ट


शिक्षकों के तबादले पर गठित कमेटी की रिपोर्ट एक हफ़्ते में, स्थानांतरण एवं पदस्थापना को लेकर तैयार की जा रही है रिपोर्ट
■ शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक 
■ संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई 

पटना...... शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए गठित कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट दे देगी। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी शिक्षकों के पदस्थापन के लिए एक समेकित नीति बनाने पर काम कर रही है। शनिवार को शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई।  इसमें संबंधित विषय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। हालांकि, कोई निर्णय नही हो सका।

     बैठक में शिक्षकों के सुविधाजनक पदस्थापन, सेवारत पति-पत्नी को एक स्थान पर पदस्थापित करने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी। कमेटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कमेटी सिर्फ सुझाव देगी, अंतिम निर्णय सरकार के स्तर पर होना है। दरअसल, इस समय शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर कोई स्पष्ट नीति नही है। इससे कई तरह की समस्या हो रही है। यहीं नही शिक्षकों की परेशानी भी बढ़ गयी है। लिहाजा, सरकार ने शिक्षकों को राहत देने और उनकी परेशानी कम करने के उद्देश्य से एक स्पष्ट नीति बनाना चाहती है। ताकि उनके स्थानांतरण और पदस्थापन को व्यावहारिक बनाया जा सके।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।

Comments