सरकारी स्कूलों के समय/टाइमिंग पर दो दिनों में विभाग लेगा निर्णय
पटना..... विधान परिषद में मंगलवार को एक प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि स्कूलों के प्रारंभ और बंद होने की समय सीमा पर विभाग दो दिनों में निर्णय लेगा। सुबह 9:00 बजे से स्कूल संचालन 2013 से 2021 तक होता रहा है। इसकी समीक्षा कर विभाग इस मामले का निष्पादन करेगा।
जदयू के डाॅ. संजीव कुमार सिंह ने प्रस्ताव रखा कि बिहार विधानमंडल में मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय संचालन की अवधि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करने की घोषणा की गई थी। विभाग इस पर अमल करने के बजाय शिक्षकों के वेतन कटौती करता रहा। इसका समर्थन नीरज कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने किया।
भाजपा के नवलकिशोर यादव के प्रस्ताव विशिष्ट शिक्षकों को स्वैच्छिक व ऐच्छिक स्थानांतरण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं और दिव्यांगों को उनकी सुविधा के अनुसार नजदीक में पोस्टिंग की जाएगी। शिक्षकों को कम से कम परेशानी हो, इसे ध्यान में रखकर स्थानांतरण किया जाएगा। स्थानांतरण नीति में मानवीय पहलुओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
Comments
Post a Comment