सक्षमता काउंसलिंग को लेकर महत्वपूर्ण खबर/जानकारी
आप अपना स्लॉट के अनुसार समय और तिथि निम्नलिखित तरीकों से चेक कर सकते हैं :-
1. Google Chrome खोलेंगे
2. E-shikshakosh पर जाएंगे
3. अपना टीचर आईडी (🆔) और पासवर्ड डालकर LogIn करेंगे
4. Notification ऑप्शन पर जाएंगे
5. तीन लाइन पर क्लिक करके पोर्टल इनबॉक्स क्लिक करने पर आपका स्लॉट दिखने लगेगा
लिंक 🔗 के माध्यम से अपना Application नंबर डालकर चेक करें।
सक्षमता काउंसलिंग में जाते समय पूर्व से निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स (जो सक्षमता फॉर्म भरते समय अपलोड किए थे) दो दो प्रति में स्वअभिप्रमणित कर मूल प्रति के साथ फाइल में तैयार कर रख लेंगे।
1. मूल जाति प्रमाण पत्र यथा लागू
2. मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र
3. मूल आधर कार्ड
4. नियोजन पत्र
5. मैट्रिक का अंक पत्र/प्रमाण पत्र
6. इंटरमीडिएट का अंक पत्र/प्रमाण पत्र
7. स्नातक का अंक पत्र/प्रमाण पत्र
8. स्नातकोत्तर का अंक पत्र/प्रमाण पत्र
9. D.el.ed/B.ed का अंक पत्र/प्रमाण पत्र
10. दक्षता/B.TET/S.TET/C.TET का अंक प्रमाण पत्र
11. पैन कार्ड
12. सक्षमता का मूल प्रवेश पत्र
13. पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ(फॉर्म भरते समय जो फोटो अपलोड किए हैं)
14. पासबुक की छायाप्रति/कैंसिल चेक की प्रति(जिस खाता में वेतन भुगतान हो रहा है।)
शिक्षा मंत्री के बयान के अनुसार बड़ी खबर..........
• जिसको ट्रांसफर चाहिए वो आवेदन देंगे
• रिक्त पद के अनुसार उनका ट्रांसफर किया जाएगा
• महिला, दिव्यांग, मेडिकल और पति-पत्नी को प्राथमिकता
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।
जुडे रहिए हमारे साथ।
Comments
Post a Comment