|| सक्षमता काउंसलिंग अपडेट || 91345 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग, 31 अगस्त तक जिलों में चलेगी प्रक्रिया


|| सक्षमता काउंसलिंग अपडेट || 91345 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग, 31 अगस्त तक जिलों में चलेगी प्रक्रिया 

पटना.....राज्य में 91 हजार 345 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग मंगलवार तक हो चुकी है। सक्षमता परीक्षा पास 1 लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक हैं। 31 अगस्त तक जिलों के डीआरसीसी में काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। वैसे शिवहर और शेखपुरा जिले में काउंसलिंग समाप्त हो चुकी है। सरकारी विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से चल रही है।

     शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न नौ से शाम पांच बजे तक प्रशासनिक निगरानी में शिक्षकों की काउंसलिंग हो रही है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल में प्राप्त एसएमएस एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र उपस्थिति काउंटर पर दिखाकर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन एवं ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के दौरान लिए गए फोटो से अभ्यर्थी का सत्यापन किया जा रहा है।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक, जुड़े रहे हमारे साथ।

Comments