स्कूल पोस्टिंग || विशिष्ट शिक्षकों की विद्यालय पोस्टिंग सितंबर में संभावित ● काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होते ही ली जायेगी ऑनलाइन आवेदन
स्कूल पोस्टिंग || विशिष्ट शिक्षकों की विद्यालय पोस्टिंग सितंबर में संभावित
● काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होते ही ली जायेगी ऑनलाइन आवेदन
पटना.... पहले चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षक के रूप में पदस्थापना सितंबर माह में होने की संभावना है। दरअसल, शिक्षा विभाग का आकलन है कि इनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी।
अभी तक 80 हजार नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शिक्षा विभाग के अनुसार 1.87 लाख सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग करायी जानी है। करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग बाकी रह गई है। शिवहर और शेखपुरा जिला में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
वर्तमान में चल रही काउंसिलिंग में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों की जांच चल रही है जो उन्होनें ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किया था। काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों से पदस्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक, जुड़े रहे हमारे साथ।
Comments
Post a Comment