शिक्षा विभाग || कमिटी ने सौंपी रिपोर्ट, फिर से बढ़ेंगी सरकारी स्कूलों में छुट्टियां


शिक्षा विभाग || कमिटी ने सौंपी रिपोर्ट, फिर से बढ़ेंगी सरकारी स्कूलों में छुट्टियां

पटना..... बड़ी खबर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से सामने आ रही है। शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता वाली गठित कमिटी ने अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को सौंप दी है।

     खबर है कि पूर्व के अवकाश तालिका में की गई छुट्टियों की कटौती एक बार पुनः वापस होंगी और स्कूलों में फिर से बढ़ेंगी छुट्टियां।

     कई नई छुट्टियों की फिर से होगी घोषणा। इसी महीने से पर्व त्योहार में मिलेगी बड़ी राहत।

Comments