ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रधानाध्यापक के साथ साथ शिक्षकों के लिए जिम्मेवारियां तय, अब करने होंगे ये काम।


ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रधानाध्यापक के साथ साथ शिक्षकों के लिए जिम्मेवारियां तय, अब करने होंगे ये काम।

1. e-shikshakosh पोर्टल पर अब 02.09.2024 से नामित वर्ग शिक्षक अपने ID LOGIN से हीं छात्रों की ENTRY करेंगें। School Log in/School Admin, प्रधानाध्यापक स्वयं अथवा 1 नामित वरीय शिक्षक हीं Password का प्रयोग करेंगें अन्य शिक्षक को दुरुपयोग से बचने हेतु कदापि password नही देंगे।

2. 02.09.2024 से प्रातः 8:50 AM से संध्या 4:30 PM के बीच कोई  भी शिक्षक अगर भौतिक रूप से विद्यालय में उपस्थित नही रहेंगे अथवा online हाज़री बना कर प्रांगण से बाहर जाएंगे तो उनकी हाज़री HM रिजेक्ट/एब्सेंट कर सकते हैं।

3. कक्षा 1 से 5 में किसी भी वर्ग में कुल नामांकित छात्र 45 से अधिक होने पर उसे दो खंड (Section) एवं कक्षा 6 से 8 में किसी भी वर्ग में 53 से अधिक नामांकन पर दो खंड (Section) में HM छात्र/छात्रा का बटबारा सामान रूप से भौतिक एवं e-shikshakosh पोर्टल पर करेंगे।

4. अब सेवा पुस्तिका पर शिक्षक की कक्षा-कक्ष उपलब्धि, गतिविधि एवं मूल्यांकन भी अंकित होगा केवल शरीर से वर्ग कक्ष में दिखना हीं प्रयाप्त नही।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

Comments