ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षक प्रोफाइल एवं प्रशिक्षण को अद्यतन / अपडेट करने को लेकर बड़ी खबर / महत्वपूर्ण जानकारी
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षक प्रोफाइल एवं प्रशिक्षण को अद्यतन / अपडेट करने को लेकर बड़ी खबर / महत्वपूर्ण जानकारी
पटना..... राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के पत्रांक-C/20-T/T-2024..3048 दिनांक-31.08.2024 के आलोक में सतत व्यावसायिक विकास (CPD) योजना के तहत राज्य के सरकारी विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों का आंकड़ा पूर्व से ई-शिक्षाकोष में संधारित है, परंतु संधारित आंकड़ों में कई प्रकार की त्रुटि परिलक्षित हो रही है जिसमें सुधार के लिए ई-शिक्षाकोष द्वारा शिक्षकों के Login में Option दिया गया है।
साथ ही वैसे शिक्षक जिन्होनें दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 17 अगस्त 2024 तक विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों, परिषद परिसर, बिपार्ड पटना एवं गया में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन्हें स्वयं अपने प्रोफाइल में Training History अद्यतन करना है। ज्ञात हो कि सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के पत्रांक-78/गो॰ दिनांक-11.06.2024 में अंकित किया गया है कि जो शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त नही करेंगे, उन्हे वार्षिक वेतन वृद्धि देय नही होगा।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक, तो जुड़े रहे हमारे साथ।
Comments
Post a Comment