E-shikshakosh पोर्टल को लेकर बड़ी अपडेट, सभी शिक्षकों को करना होगा यह काम।
सभी शिक्षक ध्यान दे...
19 और 20 अगस्त को आपके Teacher ID और Password से आपका टीजर प्रोफाइल e-shikshakosh पोर्टल पर open होगा, आप अपना profile update कर लेंगे फिर दुबारा मौका नहीं मिलेगा।
आपके प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का त्रुटि रहता है तो आप स्वयं इसके जिम्मेवार होंगे।
शिक्षकों को अपने प्रोफाइल में 4 बिंदु अपडेट करने होंगे जो तय समयानुसार करना होगा।
1. मोबाइल नंबर
2. विषय
3. शिक्षक कैटेगरी
4. प्रशिक्षण से संबंधित
▪️अगर किसी का मोबाइल नंबर गलत है या बदल गया है तो आप दूसरे मोबाइल नंबर को डालकर अपडेट कर सकेंगे।
▪️ आपकी नियुक्ति किस विषय में हुई है, अगर पूर्व से गलत लिखा हुआ है तो आप इसमें सही विषय दर्ज कर सकेंगे।
▪️ आपकी नियुक्ति किस कक्षा के लिए हुई है, उसे दर्ज कर अपडेट करने होंगे। (जैसे...1-5, 6-8, 9-10, 11-12)
▪️ 1 अप्रैल 2024 से अभी तक अगर आपने किसी भी प्रकार का कोई प्रशिक्षण यथा-6 दिवसीय, 15 दिवसीय लिया है तो उसका details अंकित करना है।(कब और कहां प्रशिक्षण प्राप्त किए)
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक तो जुड़े रहे हमारे साथ।
Comments
Post a Comment