e-shikshakosh पोर्टल पर सभी शिक्षकों को मोबाईल नंबर, वर्ग एवं श्रेणी तथा नियुक्ति का विषय अपडेट करना अनिवार्य।
SCERT एवं BEPC के आदेशानुसार सभी शिक्षकों को अपने e-shikshakosh पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि आज ही 24 अगस्त शाम 5:00 बजे तक है।
मुख्य रूप से तीन जानकारियों को अपडेट करना आवश्यक है:-
1. मोबाइल नंबर
2. वर्ग एवं श्रेणी (Class Category)
3. नियुक्ति का विषय
1. सबसे पहले Google Chrome के माध्यम से e-Shikshakosh खोलेंगे।
2. अपने Teacher ID और Password को डालकर LogIn (लाॅगिन) करेंगे।
3. डैशबोर्ड पर Teacher ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
4. बायीं तरफ उपर कि ओर तीन डाॅट दिखेगा, उसपर क्लिक करेंगे।
5. Teacher Registration पर क्लिक करेंगे।
6. Edit पर क्लिक कर आप सुधार कर सकते हैं।
e-shikshakosh पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment