केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी मंजूरी, 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू। ◾सभी सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खबर


केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी मंजूरी, 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू।
◾सभी सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खबर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में अहम बैठक हुई जिसमें यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी गई।
1. सरकारी कर्मचारियों के लिए UPS
2. फैमिली पेंशन 60% दी जाएगी।
3. 10 साल काम करने वाले को 10 हजार पेंशन।
4. बेसिक का 50% निश्चित पेंशन मिलेगी।
5. 25 साल काम करने पर पूरी पेंशन होगी।
6. कर्मचारियों को अलग से अंशदान नही करना होगा, केंद्र सरकार 18% अंशदान करेगी।
7. कर्मचारी का अंशदान एनपीएस की तरह ही 10% होगा।
8. सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान का भी लाभ मिलेगा
9. महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ भी मिलेगा।

इस योजना के तहत अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा। अगर किसी पेंशनभोगी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को कर्मचारी की मौत के वक्त तक मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी परिवार को मिलेगा।

एनपीएस वालों को यूपीएस में जाने का विकल्प मिलेगा.....
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी एनपीएस वालों को यूपीएस में जाने का विकल्प मिलेगा। यह उन सभी पर भी लागू होगा जो एनपीएस की शुरुआत से ही इसके तहत सेवानिवृत्त हुए हैं या सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सरकार इसके लिए बकायदा एरियर का भुगतान करेगी। जो कर्मचारी 2004 से रिटायर हुए हैं उनको भी इसका लाभ मिलेगा।

हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन प्लस डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा। NPS वालों को UPS में जाने पर फायदा होगा। पीएम के साथ कर्मचारी संगठन मिले वो सब UPS से खुश थे।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक, जुड़े रहे हमारे साथ।

Comments