शिक्षकों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की नीति 30 सितंबर के पहले....शिक्षा मंत्री


शिक्षकों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की नीति 30 सितंबर के पहले....शिक्षा मंत्री
● दिव्यांग, असाध्य रोगों से पीड़ित, महिला शिक्षक और शिक्षक दंपति को मिलेगी प्राथमिकता

पटना..... शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षकों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की नीति को 30 सितंबर के पहले हमलोग मंजूरी दे देंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे।

     शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमलोग 30 सितंबर से पहले नियमावली बना लेंगे, इसमें कैबिनेट की कोई जरूरत नही है। यह काम विभागीय स्तर पर हो जाएगा। कैबिनेट मे यह तय किया जाता है कि कहां पोस्टिंग की जानी है, लेकिन ट्रांसफर का मामला विभागीय स्तर पर तय होता है। उन्होनें कहा कि इस ट्रांसफर नीति में दिव्यांग शिक्षक, असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक, महिला शिक्षक और शिक्षक दंपति से जुड़े आवेदनों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक....

Comments