ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें..


ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें....

जैसा कि आप तमाम शिक्षक साथी भलीभांति अवगत है कि सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में "ई-शिक्षाकोष" पोर्टल पर उपस्थिति के आधार पर ही भविष्य में वेतन भुगतान निर्भर करेगा, इसलिए आइए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बात जानते हैं:-
1. कभी भी रोज 500 मीटर के आसपास उपस्थिति नही बनाए। ससमय विद्यालय पहुंच कर ही उपस्थिति दर्ज करें।
2. अगर आपके मोबाइल में उपस्थिति दर्ज करने मे कोई टेक्निकल प्राब्लम आता है तो तुरंत School Admin लॉगिन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रधानाध्यापक को कहें।
3. किसी भी तरह का अवकाश के लिए प्रधानाध्यापक को देते हुए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अवकाश स्वीकृति के लिए ऑनलाइन इंट्री जरूर करवा दें।
4. समय पर School In और School Out करें।
5. कभी भी School Out कहीं दूसरे जगह से नही करेंगे, Google Chrome पर वास्तविक दूरी दिखाता है।

Comments