शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर, शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने की घोषणा।
पटना..... शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होनें कहा कि शिक्षकों के पदस्थापन-स्थानांतरण को लेकर उदार नीति अपनाई जा रही है।
मंत्री ने कहा कि स्थानांतरण में दिव्यांगों,बिमार शिक्षक व शिक्षिकाओं,महिला शिक्षिकाओं के साथ साथ जो भी पत्ति-पत्नी शिक्षक हैं उनके लिए विशेष प्रावधान होगा, ताकि उन्हे कठिनाई नही हो।
■ सितंबर के अंत तक ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी होगा।
■ अगले महीने यानि अक्टूबर से ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
■ सक्षमता पास एवं BPSC शिक्षकों का ट्रांसफर एक साथ होगा।
■ ऑनलाइन आवेदन के लिए मिलेगा 15 दिनों का समय
■ रैंडमाइजेशन के जरिए अब ट्रांसफर-पोस्टिंग की संभावना कम।
■ जिले के डीएम,डीडीसी व डीईओ को मिलेगा जिम्मा।
■ जिले से ही होगी अब शिक्षकों की पोस्टिंग।
■ शिक्षा विभाग मुख्यालय करेगा अब माॅनिटरिंग।
■ आवेदन के लिए किसी को नही होगी मनाही, पति-पत्नी, दिव्यांग, महिला, गंभीर रूप से बिमार को मिलेगा पहले लाभ।
■ सक्षमता पास शिक्षक व BPSC शिक्षक दोनों की प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य।
शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Comments
Post a Comment