ई -शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस एवं CL,SL,Medical सहित अन्य अवकाश को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी...!

ई -शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस एवं CL,SL,Medical सहित अन्य अवकाश को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी......

जैसा कि आप तमाम शिक्षक साथी अवगत हो चुके हैं कि 2 सितंबर 2024 से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस एवं विभिन्न प्रकार के छुट्टी/अवकाश को लेकर कई तरह के नियम लागू किए गए हैं जिनका हमें हरहाल में नियमानुसार पालन करना है।

तो आईए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदु..👇
1. विद्यालय समयावधि 9:00 से 4:30 बजे तक है इसलिए हमे हरहाल में School In 9:00 बजे तक एवं School Out 4:30 के बाद करना है।
2. हमेशा ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए एक ही मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे।
3. किसी भी परिस्थिति में School In करने के बाद विद्यालय छोड़कर इधर उधर नही जाएंगे।
4. अगर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में मोबाइल पर कोई टेक्निकल प्राब्लम आता है तो तत्काल इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को देंगे, अगर प्रधानाध्यापक से आपके समस्या का समाधान नही होता है तो वे इसकी सूचना अविलंब बीईओ/बीआरसी को देंगे।
5. 2 सितंबर से ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही अक्टूबर से वेतन भुगतान किया जायेगा इसलिए अब इसे कतई हल्के में न लें।
6. शिक्षक को छुट्टी लेने के लिए पहले लिखित आवेदन तैयार करना है फिर इसे प्रधानाध्यापक से स्वीकृत कराना है।
7. स्वीकृत आवेदन को प्रधानाध्यापक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करेंगे तब जाकर आपका छुट्टी स्वीकृत समझा जायेगा।

शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी ख़बरें सबसे पहले आप तक।

Comments