नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों के लिए NCERT डिजाइन कर रही है नया सिलेबस, 2026 से स्कूलों में लागू करने की तैयारी
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों के लिए NCERT डिजाइन कर रही है नया सिलेबस, 2026 से स्कूलों में लागू करने की तैयारी
पटना..... नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार राज्य के स्कूलों के लिए नया सिलेबस डिजाइन किया जा रहा है। यह डिजाइन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) की ओर से किया जा रहा है। जुलाई 2026 से स्कूलों में उसे लागू करने की तैयारी है। इसके लिए एक्सपर्ट कमेटी बना दी गई है जो सिलेबस को तैयार कर रही है।
प्ले स्कूल से लेकर बारहवीं तक के सिलेबस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस पर कई बैठकें भी हो चुकी है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का लक्ष्य समानता, गुणवत्ता और जवाबदेही को प्राथमिकता देकर शिक्षा प्रणाली को बदलना है।
स्कूल सिलेबस में मुख्य रूप से होने वाले प्रावधान....
1. नई पाठ्यचर्या संरचना
● 10+2 प्रणाली को 5+3+3+4 संरचना से प्रतिस्थापित किया जाएगा।
● इसमें 12 साल का स्कूल और 3 साल का प्री-आंगनबाड़ी स्कूल शामिल होगा।
2. प्रारंभिक बचपन की देखभाल पर जोर
● एनईपी प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा के लिए दो-भाग वाले पाठ्यक्रम का प्रस्ताव करता है, जो मूलभूत कौशल विकसित करने पर केंद्रित है।
3. व्यवसायिक शिक्षा
● व्यावसायिक प्रशिक्षण को इंटर्नशिप के अवसरों के साथ ग्रेड 6-8 तक स्कूली शिक्षा में एकीकृत किया जाएगा।
4. लचीलापन और समावेशिता
● एनईपी शिक्षा में लचीलेपन को बढ़ावा देता है।
● छात्रों को विभिन्न विषयों और रूचियों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
5. प्रौद्योगिकी एकीकरण
● नई शिक्षा नीति का उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्मों और डिजीटल संसाधनों सहित शिक्षा को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है।
6. शिक्षक प्रशिक्षण
● एनईपी शिक्षक प्रशिक्षण और विकास के महत्व पर जोर देती है।
● शिक्षकों को सीखने की प्रक्रिया के रूप में पहचानती है।
7. समावेशी शिक्षा
● यह नीति समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
● यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त हो।
Comments
Post a Comment