सभी कोटि के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की बनेगी ई -सर्विस बुक
पटना.... राज्य के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों सहित शिक्षकेत्तर कर्मियों की ई-सर्विस बुक बनेगी। शिक्षा विभाग ने इस आशय का निर्देश गुरूवार को सभी जिलाधिकारियों को भेजा है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य डाॅ.एस सिद्धार्थ द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ई-सर्विस बुक में शैक्षिक योग्यता, सेवा संबंधी जानकारी, नियुक्ति, संपुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति व स्थानांतरण के संबंध में जानकारी होगी। शैक्षिक प्रमाण पत्र को भी ई-सर्विस बुक का हिस्सा बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर इन प्रमाण पत्रों का अवलोकन किया जा सके। विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्र को ई-सर्विस बुक का हिस्सा बना दिया जाएगा।
शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति को केंद्र में रख नए विद्यालय में पदस्थापन के बाद विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों को बायोमैट्रिक आथिंटिकेशन आधारित सत्यापन से गुजरना है। यह काम चरणबद्ध तरीके से सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में संपादित होगा। इसके बाद ई-सर्विस बुक संधारण की कार्रवाई आरंभ होगी। अगर किसी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोमैट्रिक आथिंटिकेशन मे कोई त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment