शिक्षकों की पहले पोस्टिंग, फिर सत्यापन


शिक्षकों की पहले पोस्टिंग, फिर सत्यापन

पटना.... राज्य में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के होने वाले स्थानांतरण-पदस्थापन में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा से नियुक्त अध्यापकों एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग के बाद उनका बायोमैट्रिक आथेंनिकेशन आधारित आधार का सत्यापन किया जायेगा।

    इसके साथ ही इन शिक्षकों का थंब इंप्रेशन एवं फोटो, जो ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिया गया था का भी सत्यापन किया जाएगा।

   यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उसके बाद इन शिक्षकों की ई-सर्विस बुक संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। 

यह निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उस आदेश में दिया है जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों के ई-सर्विस बुक खोले जाने है।

  आपको याद दिला दूं कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी कोटि के सरकारी स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों का  ई-सर्विस बुक खोला जाना है। इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों का सेवा इतिहास  ऑनलाइन हो जायेगा।

इसके मद्देनजर विद्यालय अध्यापकों एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को खासतौर पर निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं आश्वस्त हो लें कि क्रमशः बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सही है।

   हालांकि, विद्यालय अध्यापकों एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के अतिरिक्त शेष कार्यरत शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों से प्राप्त सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन किया जाना है।

Comments