सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को 20 नवंबर को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 200 से अधिक शिक्षकों को पटना में देंगे नियुक्ति पत्र


सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को 20 नवंबर को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 200 से अधिक शिक्षकों को पटना में देंगे नियुक्ति पत्र 

● पटना स्थित अधिवेशन भवन में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम 
● विभाग जल्द सभी जिलों को इस बाबत देगा दिशा-निर्देश 

पटना..... सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण राज्य के करीब 1 लाख 40 हजार नियोजित शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथों से दो सौ से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वहीं, शेष शिक्षकों को उनके प्रखण्डों में नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। नियुक्ति पत्र उन्ही को दिये जाएंगे, जिनकी काउंसलिंग पूरी हो गई है।

     शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ ने बुधवार को बताया कि पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होंगे, जहां मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किन शिक्षकों को आना है, इसका चयन शिक्षा विभाग जल्द ही कर लेगा। इसके बाद ऐसे शिक्षकों को सूचना दी जाएगी। अन्य शिक्षकों को प्रखण्डों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर विभाग जल्द ही जिलों को दिशा-निर्देश जारी करेगा। नियुक्ति पत्र का प्रारूप भी विभाग तय कर रहा है।

यह नियुक्ति पत्र राज्य के नियोजित शिक्षकों को उनके सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने को लेकर दिया जा रहा है। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, विशिष्ट शिक्षकों को दिये जाने वाले लाभ इन्हें नये स्कूलों में योगदान करने के बाद ही प्राप्त हो सकेगा।

    इधर, नये स्कूलों में इन शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें स्कूल आवंटित करने की कार्रवाई साॅफ्टवेयर के माध्यम से होगी। विभाग का कहना है कि दिसंबर के अंत तक इन शिक्षकों का नये स्कूलों में पदस्थापन कर दिया जाएगा।

1.87 लाख शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है.....
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या राज्य में 1 लाख 87 हजार है। मगर 1 लाख 40 हजार की ही काउंसलिंग पूरी हो सकी है। इसलिए पहले चरण में काउंसलिंग पूरी करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है। आगे के चरण में बचे शिक्षकों को उनकी काउंसलिंग पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। मालूम हो कि काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया है।

Comments